इंदौर. म.प्र. भारत स्काउट गाइड जिला संघ इंदौर के आधार स्तम्भ, वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री भंवर शर्मा जी आज दिनांक 7 दिसंबर 2024 शनिवार को निधन हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 7 दिसंबर 2024 शनिवार को शाम 4:00 बजे निज निवास 77-A अन्नपूर्णा नगर इंदौर से पंचकुइया मुक्तिधाम, इंदौर जाएगी.
आप स्व.श्री ओमप्रकाश जी के छोटे भाई, सर्वश्री अश्विन शर्मा, अभिजीत (बिट्टू) शर्मा के पूजनीय पिताजी, पुरुषोत्तम शर्मा के काकाजी, हृदयेश शर्मा, तेजस शर्मा के दादा जी थे.