इंदौर. श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर के समाजजनों को अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जाता है कि समाजसेवक श्री रमेश चंद्र जी जोशी (ग्राम. रुढ की भागल) का कल दिनांक 15 अगस्त 2025 शुक्रवार को इंदौर में निधन हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 16 अगस्त 2025 शनिवार को सुबह 11.00 बजे निज निवास सपना संगीत के पीछे भगवान दिन नगर, संगीता अपार्टमेंट इंदौर, मध्य प्रदेश से जूनी इंदौर मोक्षधाम जाएगी.
आप सर्वश्री स्वर्गीय चुन्नीलाल जी जोशी (जोशी बा) के बड़े सुपुत्र एवं प्रकाश जोशी, राजू जोशी, जितेंद्र जोशी के बड़े भाई साहब तथा नीलेश जोशी, मिहिर जोशी ,गौरव जोशी के बड़े पापाजी और पूजा पुनीत के पूजनीय पिताजी व पूजा जोशी के ससुर जी और वचन के नानाजी थे.