एप डाउनलोड करें

शोक संदेश : पालीवाल समाज इंदौर के वरिष्ठ समाजसेवी श्री राधेश्याम जी जोशी का निधन, अंतिम यात्रा कल

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil Bagora Updated Mon, 11 Aug 2025 11:21 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के वरिष्ठ समाजसेवी श्री राधेश्याम जी जोशी (ग्राम. झारड़ा) का आज दिनांक 11 अगस्त 2025 सोमवार को निधन हो गया हैं, जिनकी अंतिम यात्रा कल दिनांक 12 अगस्त 2025 मंगलवार को सुबह 10.00 बजे निज निवास 110, स्मृति नगर, छोटा बांगड़ रोड़ इंदौर, मध्य प्रदेश से प्रस्थान होकर रामबाग मुक्तिधाम पहुंचेगी.

आप सर्वश्री चंद्रशेखर जोशी, जगदीश जोशी, अनिल जोशी के बड़े भाई साहब व देवीलाल जोशी, जुगलकिशोर जोशी, पुरूषोत्तम जोशी, अरविंद जोशी, शरद जोशी, मुकेश जोशी, बालकृष्ण जोशी, कमलेश जोशी मंजा, धर्मेंद्र जोशी, हेमंत जोशी, राजू जोशी के काकाजी एवं प्रदीप जोशी के बड़े पापाजी तथा संजय जोशी, डॉ. संदीप जोशी, सचिन जोशी के पूजनीय पिताजी और समरेश जोशी, सारा जोशी, शौर्य जोशी, सर्वेश जोशी के दादाजी थे. 

उक्त जानकारी प्रवीण मोहनलाल जी जोशी (ग्राम. बिजनोल), संस्था ब्राह्मण परिवार के श्री महेश जोशी एवं श्री सचिन जोशी (आमली)  ने पालीवाल वाणी को दी. 

  • मोबाईल संवाद : 9424017095, 9425073927, 9826708770
और पढ़ें...
विज्ञापन
Next