एप डाउनलोड करें

मध्य प्रदेश शिखर खेल अलंकरण में मुख्यमंत्री ने किया पालीवाल समाज इंदौर की आन-बान-शान के प्रतीक श्री प्रवीण दवे एवं प्रखर जोशी को सम्मानित

इंदौर Published by: indoremeripehchan.in Updated Mon, 11 Aug 2025 12:25 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

शिवलाल पालीवाल की कलम से...

इंदौर. भोपाल में मध्यप्रदेश शिखर खेल अलंकरण-2023 में विक्रम पुरस्कार व एकलव्य पुरस्कार जीतने वाले और 38 वें नेशनल गेम्स-2025 में पदक जीतने वाले 82 खिलाड़ियों को सम्मानित किया. जिसमें पालीवाल समाज इंदौर की आन-बान-शान के प्रतीक श्री प्रवीण दवे एवं प्रखर जोशी को भी सम्मानित कर माँ अहिल्या की नगरी का गौरव बढ़ाया वहीं पालीवाल समाज को भी धूमकेतु की तरहा चमकाया. कहते है कि खिलाड़ी वही होता है, जो चुनौती को स्वीकार करे, जो मुकाबला करे, जो जीत हासिल करे, जो जीवन जीने का उच्चतम मापदंड हासिल करे.

मध्य प्रदेश शासन के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव एवं खेल मंत्री महोदय द्वारा पालीवाल सामज के यशस्वी खिलाड़ी श्री प्रवीण दवे एवं श्री प्रखर जोशी को विक्रम अवार्ड और एकलव्य अवार्ड से सम्मानित किया.

पालीवाल समाज का नाम इतिहास में दर्ज किया. दोनों होनहार खिलाड़ियों ने समाज एवं दवे व जोशी परिवार के लिए गरिमामय उपलब्धि हासिल की. हमारे और पालीवाल समाज के लिए यह अत्यंत गर्व का विषय है कि समाज के दो होनहार खिलाड़ियों को प्रदेश एक्स के सर्वोच्च खेल सम्मान से सम्मानित किया गया.

श्री प्रखर जोशी के पिताश्री कैलाश जी जोशी, दादाजी श्री मोहनलाल जी जोशी (ग्राम. आमली) नानाजी श्री रेवाशंकर जी पुरोहित (ग्राम. तीरो का धायला) शिक्षा मंत्री पालीवाल समाज 44 श्रेणी इंदौर को एकलव्य पुरस्कार प्राप्त हुआ हैं. जो उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से अवार्ड अर्जित किया.

वर्तमान में आप भारतीय रेलवे में अपनी सेवा दे रहे हैं, श्री प्रखर जोशी के गुरुजी श्री मनीष जी जोशी (भोपाजी) ने कठिन, तपस्या और कड़े संघर्ष के बाद यहां मुकाम हासिल कराने में विशेष सहयोग से इस अवार्ड प्राप्ति में के असली हकदार रहें.

वहीं, श्री प्रवीण दवे जी पिताश्री शंभूलाल जी दवे (ग्राम. बामन टुकड़ा) को विक्रम पुरस्कार से नवाजा गया हैं. उन्होंने तीन राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार जीतकर भारतीय टेलीग्राम (पोस्ट ऑफिस) विभाग में अपनी सेवाएं देते हुए समाज और देश का नाम रोशन किया हैं.

श्री प्रवीण जी दवे नियमित रूप से प्रति मंगलवार को बल बुद्धि विनय विवेक के दाता की आरती और हनुमान चालीसा में रहती हैं. इन दोनों खिलाड़ियों ने न केवल पालीवाल समाज, बल्कि पूरे प्रदेश और राष्ट्र को गौरवान्वित किया हैं.

उनकी मेहनत, समर्पण और खेल के प्रति अनुशासन ने यह सिद्ध कर दिया कि यदि संकल्प और प्रयास सच्चे हों तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं. उन्होंने अपने गुरुजनों, परिवार, समाज और देश का मान बढ़ाया हैं. पालीवाल समाज इन दोनों रत्नों की उपलब्धियों पर गौरवान्वित है और उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना करता हैं. यह सम्मान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा.

इन दोनों नौजवान ऊर्जावान खिलाड़ियों श्री प्रवीण दवे और श्री प्रखर जी जोशी एवं दवे ,जोशी व पुरोहित परिवार और दोनों युवा खिलाड़ियों के गुरुजनों को आपको सर्वश्री समाज अध्यक्ष भूरालाल व्यास, उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण बागोरा, सचिव विजय शंकर जोशी, सह सचिव मदन बागोरा, कोषमंत्री शिवलाल पुरोहित, भंडार मंत्री धर्मनारायण पुरोहित, भवन मंत्री जितेन्द्र जोशी, उत्सव मंत्री पुरूषोत्तम बागोरा, शिक्षामंत्री रेवाशंकर पुरोहित एव प्रबंध कार्यकारिणी सदस्यों में सर्वश्री अंबालाल जोशी, जमनालाल व्यास, जीवराज पालीवाल, रमेश दवे, प्रमोद दवे, मुकेश बागोरा, राहुल पुरोहित, ओम प्रकाश जोशी, ओमप्रकाश दवे, मुकेश व्यास, कृष्णकांत जोशी, वरिष्ठ समाजसेवी मोहनलाल बागोरा, लक्ष्मीनारायण व्यास, उदयशंकर व्यास, अखिलेश पुरोहितसहित समाज के समाजसेवियों एवं पालीवाल वाणी मीडिया समूही की तरफ से हार्दिक-हार्दिक और मंगलमय  बधाई समाज आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हैं. 

    !! जय चारभुजा नाथ की !!

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next