बिजनोल. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी बिजनोल के समाजसेवक श्री परसराम पिता ब्रह्मलीन किशन लाल जी जोशी का आज दिनांक 20 नवंबर 2024 को बुधवार को स्वर्गवास हो गया हैं. जिनकी अंतिम यात्रा कल दिनांक 21 नवंबर 2024 गुरूवार को सुबह 9.00 बजे निज निवास ग्राम. बिजनोल जिला राजसमंद, राजस्थान से बिजनोल मुक्तिधाम जाएगी.
आप सर्वश्री चंद्रप्रकाश जोशी, दीपक जोशी के पूज्यनीय पिताजी एवं आरती जोशी, इशिका जोशी, प्रथम जोशी के दादाजी और स्व. विजयराम जोशी, स्व. मोहनलाल जोशी के छोटे भाई थे. उक्त जानकारी समाजसेवी देवेन्द्र दुर्गाशंकर जोशी बिजनोल एवं श्री रमेश पुरोहित जेतपुरा ने पालीवाल वाणी को दी.
पालीवाल वाणी ब्यूरो : नानालाल जोशी, नरेन्द्र पालीवाल