एप डाउनलोड करें

श्रीमती सावित्री बाई (टमू बाई) राजगुरू का अस्थि संचय का कार्यक्रम कल

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil Bagora Updated Fri, 02 Aug 2024 10:15 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर.

पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर की मातृशक्ति श्रीमती सावित्री बाई (टमू बाई) पति ब्रह्मलीन श्री भंवरलाल जी राजगुरू (ग्राम. कदमाल) का आज दिनांक 2 अगस्त 2024 शुक्रवार को इंदौर में निधन हो गया है, जिनका अस्थि संचय का कार्यक्रम कल दिनांक 3 अगस्त 2024 शनिवार को सुबह 7. 00 बजे निज निवास वीरसावरकर नगर, (रेती मंडी), राजेन्द्र नगर इंदौर से प्रस्थान होकर सुबह 7.30 बजे रामबाग इंदौर पर रखा गया हैं. 

शोकाकुल परिवार : प्रकाश चंद्र राजगुरू (पुत्र), राकेश राजगुरू, राहुल राजगुरू, गौरी राजगुरू (पौत्र), तन्मय राजगुरू, मानस राजगुरू, आनंद राजगुरू (पड़पौत्र) उक्त जानकारी पालीवाल बजरंग मंडल के सदस्य श्री राजेश जोशी (आर.के.) ने पालीवाल वाणी को दी.

मोबाईल संवाद : 9977777322, 9826198266

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next