एप डाउनलोड करें

आर्यव्रत श्रमजीवी पत्रकार संघ करेंगा 2100 संगठनों के सम्मान के साथ 5051 मास्क वितरण

इंदौर Published by: Paliwalwani Updated Sun, 13 Jun 2021 01:23 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर. आर्यव्रत श्रमजीवी पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एंव राष्ट्रीय हिंदी देंनिक महानगर प्रभात ऊर्जा के एडीटर इन चीफ कमलेश श्रीवंश ने पालीवाल वाणी को बताया की आर्यव्रत श्रमजीवी पत्रकार संघ मेरा मास्क,मेरी सुरक्षा अभियान के तहत इंदौर, भोपाल,दिल्ली सहित देश के अन्य राज्यो में केंद्र एंव राज्य सरकार के मार्गदर्शन में 5051 मास्क का वितरण करेंगा. श्रीवंश ने बताया की कोरोना काल के दौरान देशहित, समाजहित में कार्य करने वाले 2100 संगठनो एंव महानुभवों का कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सम्मान किया जायेगा. श्रीवंश ने बताया की मेरा मास्क, मेरी सुरक्षा अभियान की शुरुआत 28 जून सोमवार दिल्ली से होंगी. कार्यक्रम के तहत 21 कोरोना योद्धाओं का सम्मान एंव 5051 मास्क वितरण किये जायेंगे. सम्पूर्ण आयोजन प्रशासन की अनुमति के साथ एंव कोरोना गाइडलाइन का पालन कर किया जायेगा. संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष, वरिष्ठ पत्रकार कमलेश श्रीवंश ने कार्यक्रम को सुचारू एंव गरिमामय करने के लिये समिति बनाई, जिसमे इंदौर से अशोक खण्डेलवाल, प. आर.के शुक्ला, अशोक द्विवेदी, चंद्रमोहन श्रीवास्तव, डॉ सी,एल यादव, मुकुल खत्री, बाबुलाल कुमावत, जितेंद्र वामने, अशोक कुमावत, देवास जिले से शाकीर अली दीप, भोपाल जिले से मनीष वर्मा, आदित्य उपाध्याय, मुकेश सक्सेना और दिल्ली से मनीष सिन्हा, मानवेन्द्र कुमार, उमेश चन्द्र सिंगला, आलोक सोलंकी मुख्य रूप से कार्यक्रम की व्यवस्था संभालेंगे.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next