एप डाउनलोड करें

अदभुत फाउंडेशन ने थैलीसीमिया से पीड़ित बच्चो, मरीजों के लिए रक्तदान शिविर का किया आयोजन

इंदौर Published by: Ram Krishna seliya Updated Mon, 14 Jun 2021 05:04 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर. विश्व रक्तदाता दिवस के एक दिन फके आप सभी के प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष सहयोग से इंदौर मध्यप्रदेश में थैलीसीमिया से पीड़ित बच्चो के लिए कैंसर, पेशेंट और बाहर से आने वाले मरीजों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन अदभुत फाउंडेशन के माध्यम से अरविन्दो हॉस्पिटल में रखा गया था. जिसमें सभी लोगो ने सहयोग दिया. 18 साल के युवा डोनर के साथ साथ 55 साल के बुजुर्ग ने भी रक्तदान-महादान करके बता दिया कि सेवा करने का जज्बा जरूरी है, बहाने तो जीवन भर रहेंगे, मध्यप्रदेश महिला पुलिस जवान दीपिका जी से लेकर गोपाल जी और धीरेन्द्र सर ने आकर रक्तदान किया और साथी लोगों के लिए संदेश दिया कि आपके रक्तदान करने से किसी की जिंदगी बच सकती है, तो अवश्य रक्तदान करना चाहिए. एक माँ अपने 3 साल के बेटे को लेकर जोड़े से रक्तदान करने आई, सभी के सहयोग से 108 यूनिट ब्लड डोनेशन हुआ, हेमंत भैया, पौरुश भैया जयु भैया, गोपाल जी, निशा जी ,सिद्धि माथुर ,रचना शर्मा, परिधि राठौर, अक्षय सोलंकी (दादा) विजय भैया, किशोर जी, उज्जैन से समर्थ भैया आदि टीम की भूमिका अहम रही. आप सभी का अदभुत फाउंडेशन की ओर से बहुत-बहुत धन्यवाद एवंम अरविन्दो हॉस्पिटल के सभी साथियों की निःशुल्क सेवा भावना से रक्तदान-महादान जैसा आयोजन संभव हो पाया...आप सभी का कृतज्ञ धन्यवाद एवं आभार.

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क.Ram Krishna seliya...✍️ 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next