एप डाउनलोड करें

आदित्य सागर म.सा. का मुनि संघ सहित मंगल प्रवेश : पार्श्वनाथ पंचायती मंदिर तक निकलेगा मंगल प्रवेश जुलूस : 23 अप्रैल तक होंगे प्रवचन

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil paliwal Updated Sun, 16 Apr 2023 01:25 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर :

एयरपोर्ट रोड स्थित अंजनि नगर के श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर के तत्वावधान में प.पू. श्रुत संवेगी आदित्य सागर म.सा., मुनिश्री सहज सागर म.सा. एवं मुनिश्री अप्रमित सागर म.सा. का सोमवार 17 अप्रैल 2023 को सुबह 7.30 बजे से अंजनि नगर में मंगल प्रवेश होगा।

मंदिर के अध्यक्ष देवेन्द्र सोगानी, मंत्री संजय मोदी एवं प्रचार मंत्री ऋषभ पाटनी ने बताया कि शहर में पंच कल्याणक की गंगा बहाने वाले  मुनि संघ का मंगल प्रवेश भी भव्यातिभव्य होगा। मुनि संघ 17 अप्रैल को सुबह नृसिंह वाटिका से मंगल प्रवेश जुलूस की शक्ल में अंजनि नगर स्थित पार्श्वनाथ पंचायती मंदिर तक पहुंचेंगे।  अंजनि नगर एवं  आसपास की लगभग 15 कालोनियों को मुनि संघ का वात्सल्य एवं आशीर्वाद मिल सकेगा। 17 से 23 अप्रैल तक प्रतिदिन सुबह 8.30 बजे से चंद्रप्रभु मांगलिक भवन अंजनि नगर पर मुनिश्री के नियमित प्रवचनों की अमृत वर्षा होगी। मुनि संघ की गरिमापूर्ण अगवानी की तैयारियां की गई हैं। मुनिश्री 23 अप्रैल तक चंद्रप्रभु मांगलिक भवन पर ही विराजित रहेंगे। महिला मंडल, युवा मंडल एवं अन्य संगठनों की ओर से उनकी अगवानी की जाएगी।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next