एप डाउनलोड करें

पालीवाल भवन में पालीवाल साथियों का स्वागत

इंदौर Published by: चेतन बागोरा Updated Wed, 05 Apr 2017 08:50 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर। पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी भवन परिसर में स्थापित मां अन्नपूर्णा माता जी की महाआरती के दौरान अहमदाबाद, राजस्थान से इंदौर भ्रमण पर विराजमान राजस्थान पंचायत के कोतवाल बालकिशन जोशी (धोइंदा) अहमदाबाद अमित जोशी अतिथियों का जोरदार स्वागत पालीवाल समाज अध्यक्ष श्री मुकेश जोशी सहित साथियों ने किया। इस अवसर पर समाज अध्यक्ष मुकेश जोशी, समाजसेवी सतीश जोशी, चांदमल जोशी, अंबालाल जोशी, पालीवाल नवयुवक मंड़ल की ओर से सचिव श्री सूरज जोशी (रूड़), बंटी जोशी, नितिन जोशी, प्रवीण दवे, शांतिलाल पालीवाल आदि ने स्वागत किया। अतिथियों ने पालीवाल वाणी को बताया कि आज इंदौर पालीवाल समाज भवन में हमारा अभिनंदन स्वागत समाजबंधुओं ने कर राजस्थानी परम्परा को जीवित कर रखा है। आज हमारा सौभाग्य है कि माता रानी के दरबार में हमारे भाईयों ने हमें स्नेह, दुलार, आशीर्वाद प्रदान कर जो स्वागत किया हम उसे जीवन भर याद रखेगे। अतिकियों ने सभी स्वागतकर्ता का तहेदिल से आभार व्यक्त किया। पालीवाल वाणी समाचार पत्र समूह ने अतिथियो का स्वागत, सत्कार की करने पर इंदौर पालीवाल समाज को धन्यवाद दिया।

पालीवाल वाणी ब्यूरों-चेतन बागोरा
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...

www.paliwalwani.com

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next