एप डाउनलोड करें

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं के संकल्प को लेकर 2 अक्टु को भव्य चुनरी यात्रा प्रारंभ होगी

इंदौर Published by: Mahesh joshi, Virendra Vyas Updated Sun, 25 Sep 2016 12:55 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर। आयोजक धर्म रक्षा समिति, संस्था युवा, छत्रीबाग के संयोजक श्री नितिन निगम, सहयोजक श्री मयंक बागोरा, श्री प्रकाश बागोरा (आर्यन), श्री चेतन अहिरे ने पालीवाल वाणी को बताया कि 2 अक्टु को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं के संकल्प को लेकर भव्य चुनरी यात्रा माताजी श्री वैष्णव जी के आशीर्वाद एवं अभी के अतुल्य सहयोग से छत्रीबाग धर्मरक्षा समिति प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं के संकल्प को लेकर तृतीय वर्ष भी भव्य चुनरी यात्रा 2 अक्टूबर 16 को शाम 4 बजे व्यंकटेश मंदिर चैराहा, छत्रीबाग, इंदौर से लेकर नगर में भ्रमण करेगी।

आपके सान्निध्य में यात्रा

आशीर्वाददाता श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर श्री राधे राधे बाबा जी, परम आदरणीय महापौर एवं विधायक श्रीमती मालिनी लक्ष्मणसिंह जी गौड़
संरक्षक श्री शिवसिंह गौड़, आधार स्तंभ श्री गोपाल सिंगी(राधे), युवा नेतृत्व श्री एकलव्य सिंह गौड़, राजसिंह गौड, आशु मिश्रा, विवेकसिंह गौड़ आदि मौजूद रहेगें। युवा समाजसेवी बंटी डांगी, नितिन निगम, गुड्डा शुक्ला सहित कई अतिथि, समाजसेवी, युवासाथी की मौजूदगी में यात्रा निकलेगी।

भव्य चुनरी यात्रा मार्ग भ्रमण

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं के संकल्प को लेकर भव्य चुनरी यात्रा मार्ग भ्रमण प्रारंभ छत्रीबाग व्यंकटेश मंदिर चैराहा, चतुर्थ वर्ग कालोनी, बालविनय स्कुल, छत्रीबाग पुलिस लाईन, जोशी मोहल्ला, बाराभाई, लालबाग होती हुई गुरूनानक कालोनी, वैष्णवधाम पर संपन्न होगी।

भव्य चुनरी यात्रा का होगा स्वागत

भव्य चुनरी यात्रा का कई मंचो से जगह, जगह भव्य स्वागत किया जाएगा। उक्त जानकारी पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी कार्यकारिणी सदस्य पुरूषोत्तम बागोरा (बालक), संस्था दवे ग्रुप, पालीवाल गौरव के संपादक सुरेश दवे, श्रीराम जिम से दिनेश पालीवाल, कैलाश बागोरा, राजेश बागोरा, पन्नालाल बागोरा, राजकुमार मेहता, बालकृष्ण व्यास, विमल बागोरा, पालीवाल वाणी से अनिल बागोरा, सुनील पालीवाल, महेश जोशी, संस्था युवा से गौभक्त सेवक योगेश बागोरा, मयंक बागोरा, प्रकाश बागोरा, अमित पुरोहित, गौरव पुरोहित, जय पुरोहित, महर्षि व्यास, भावेश दवे, तरूण व्यास (महाराज), शुभव दवे, अर्पित पुरोहित, रामरतन राठौर, धर्मचंद्र शर्मा, नारायण यादव, प्रहलाद राठौर, संजय भाटिया, अखिलेश शाह, नरेन्द्र मौर्य ने दी।

मातृशक्ति दिखाईगी दम

धर्म रक्षा समिति, संस्था युवा, छत्रीबाग ने बताया कि भव्य चुनरी यात्रा में प्रेमलता शर्मा (भुआजी), मनोरमा मिश्रा, रामकलीबाई कुरील, अनसुईया, अलका पाठक, राजश्री भुसारी, नीता शर्मा, सुनिता गचकेशवर, यशोदा, रश्मि पोरवाल मालती चैधरी, प्रेमलता राठौर, कमलाबाई पांचाल, हेमलता राठौर, मंजू चैहान, रजनी खिडवाकर, सीमा चैहान सहित कई मातृशक्ति दम दिखाईगी क्योंकि एक ही संदेश बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं।

आप सभी सादर आमंत्रित

आयोजक धर्म रक्षा समिति, संस्था युवा, छत्रीबाग के संयोजक श्री नितिन निगम, सहयोजक श्री मयंक बागोरा, श्री प्रकाश बागोरा (आर्यन), श्री चेतन अहिरे ने पालीवाल वाणी को बताया कि 2 अक्टु को शाम 4 बजे छत्रीबाग व्यंकटेश मंदिर चैराहा सेे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं के संकल्प को लेकर भव्य चुनरी यात्रा में आप सभी धर्मप्रेमी जनता सादर आमंत्रित है।

पालीवाल वाणी ब्यूरों से महेश जोशी, विरेन्द्र व्यास

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next