इंदौर। (अनिल बागोरा) इंदौर-कोचुवेली ओर इंदौर-पुणे ट्रेन का शुभारंभ करने आए रेल राज्यमंत्री श्री मनोज सिंहा ने पटना ट्रेन में लंबी वेटिंग ओर भारी भीड़ का नजारा देखते हुए इंदौर-गुवाहाटी-वाया लखनऊ-पटना के बीच नई ट्रेन शुरू करने की घोषणा इंदौर रेल्वे स्टेशन पर की।
ट्रेन इंदौर-महू के बीच रोजाना सात फेरे लगाएगी- यात्रियों को मिलेगा फायदा
श्री मनोज सिंहा ने कहा इंदौर में नई पिट लाइन अक्टूबर तक तैयार हो जाएगी। इसके एक सप्ताह बाद यह ट्रेन चलेगी। इससे पहले महू में इंदौर-महू के बीच ट्रेन का शुभारंभ लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और सिंहा ने हरी झंडी दिखाकर किया। यह ट्रेन इंदौर-महू के बीच रोजाना सात फेरे लगाएगी। जिसके चलते यात्रियों को काफी सुविधा मिल जाएगी।
फायदा होगा यात्रियों को
0 इंदौर रेल्वे स्टेशन वाई-फाई जोन बनेगा।
0 स्टेशन पर 6 लिफ्ट, एस्केलेटर लगेंगे।
0 भोपाल-उज्जैन-इंदौर स्टेशन होंगे वाई-फाई
0 इंदौर-पुणे के बीच अभी तक सप्ताह में पांच दिन ट्रेन चलती थी। अब नई ट्रेन के सप्ताह में दो दिन शुरू होने से पुणे के लिए सातों दिन ट्रेन मिलेगी।
0 इंदौर-कोचुवेली (केरल) के लिए एक और साप्ताहिक ट्रेन मिल गई। इससे पहले इंदौर-त्रिवेंद्रम साप्ताहिक अहिल्यानगरी चलती है। अब केरल के लिए सप्ताह में दो दिन ट्रेन रहेगी।
उज्जैन मध्यप्रदेश का दूसरा ऐसा स्टेशन बना
इंदौर-उज्जैन में रेल राज्य मंत्री श्री मनोज सिंहा पहुंचे थे। आप रेलवे स्टेशन पर दो लिफ्ट व वाई-फाई का उद्घाटन करने आए थे। प्लेटफॉर्म 1 पर बनाए मंच से श्री सिंहा ने वाई-फाई व दो लिफ्ट का लेपटॉप से शुभारंभ किया। प्रदेश के 5 रेलवे स्टेशनों भोपाल, उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर और इंदौर वाई-फाई होंगे। भोपाल के बाद उज्जैन मध्यप्रदेश का दूसरा ऐसा स्टेशन बन गया है जहां तुरंत सेवा मिल रही है।