इंदौर। पालीवाल समाज 44 श्रेणी इंदौर के वरिष्ठ समाजसेवी श्री मोहनलाल जी बागोरा (मेरडा) के सुपूत्र श्री कैलाश बागोरा की सुपूत्री कुमारी मानसी बागोरा ने भिलाई में 24 एवं 24 मई को आयोजित द्वितीय अखिल भारतीय प्रतियोगिता में कास्य पदक प्राप्त करने पर पालीवाल वाणी समूह एवं संस्था ब्राह्मण परिवार की ओर से हार्दिक बधाई।