एप डाउनलोड करें

श्री चारभुजानाथ दरबार में गूंजे भजन कीर्तन-मिलन समारोह संपन्न

इंदौर Published by: lalit purohit Updated Mon, 20 Jun 2016 02:08 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर। महराज स्व. श्री शंभुलाल तुलसीराम व्यास (जावड़) द्वारा गठित श्री चारभुजानाथ भक्त मंड़ल एवं पालीवाल बंधु के तत्वधान में पदयात्री का मिलन समारोह संपन्न हुआ।
छोगाला छैल की जय हो...
श्रंगारित भगवान चतुर्भुज की प्रतिमा के दर्शन कर श्रद्वालंुजन छोगाला छैल की जय हो... प्रभु आपकी जय हो... के जयकारे लगाए। समूचा परिवेश भगवान चारभुजानाथ के जयकारों से गूंजता रहा। महाप्रसादी का श्रद्धालुओं ने खूब लुत्फ लिया।
भजन कीर्तन एवं पच्चीसी पाठ
श्री चारभुजानाथ भक्त मंड़ल के साथ पालीवाल बंधु ने भक्तिभाव पूर्व से भजन कीर्तन एवं पच्चीसी पाठ का गायन भजनों से मंदिर परिसर भक्तिमय हो गया किया। परिसर में मौजूद श्रद्वालुं में से कई जनों ने मनमोहक राजस्थानी नृत्य परम्परा का चित्रण को रेखांकित कर गया। भजनों में इतनी मिठ्ास थी मानों प्रभु श्री चारभुजा जी मनमोहक मधुर मुस्कान से श्रद्वालुजनों का दिल जीत रहे थे।
ब्रह्मलीन शंभु महाराज याद आते रहे
ब्रह्मलीन शंभु महाराज की प्रथम पुण्यतिथि पर श्री चारभुजानाथ भक्त मंड़ल के साथ पालीवाल बंधु की टीम ने उन्हें बहुत याद किया। दक्ष व्यास मंदिर परिसर के चारों तरफ पिता जी की याद में खोया रहा वही उनके चाहने वालों के चेहरे पर साफ तस्वीर महसुस हो रही थी कि उनकी कमी को कोई भी भक्त पूर्ण नहीं कर सकता। हर पल ऐसा अहसास महसूस हो रहा था कि महाराज अभी आकर मधुर मुस्कान के साथ मीठी वाणी से बोल पड़ेगे कि में कहीं नहीं गया में सदैव आपके आस-पास ही विराजमान हुं।
आप का सक्रिय योगदान रहा
सर्वश्री तपन व्यास (बबलु), राजेश बागोरा (नेताजी), ज्ञानेंद्र आँजना, मोनु जोशी, सुरेश दवे, शंकरलाल व्यास (महाराज), पुरूषोत्तम बागोरा, शीतल व्यास, बबलु व्यास (बम), दुर्गेश जोशी (छप्पन), दीपेश जोशी, राधेश्याम व्यास (राज), रवि व्यास, भुपेन्द्र पंडिया (बंटी), योगेन्द्र बागोरा, मयंक बागोरा, हिमांशु व्यास, रोहित व्यास, कमलेश व्यास, कपिल दवे, बबलु भट्, जितेंद्र जोशी, राजेश व्यास, शंकर जोशी, रवि पटेल, पालीवाल ब्राह्मण समाज 24, 44 श्रेणी की कार्यकारिणी सदस्य, श्री चारभुजानाथ भक्त मंड़ल, पालीवाल बंधु, पालीवाल बजरंग मंडल, पालीवाल वाणी, संस्था मेंवाड के समाजसेवी कार्यकर्ता ने आयोजन में मौजूद रहकर कार्यक्रम को सफल बनाया। श्री चारभुजानाथ भक्त मंड़ल एवं पालीवाल बंधु ने सभी का आभार प्रकट करते हुए श्रद्वालुजन, पदयात्री, सहयोगकर्ता का तहेदिल से धन्यवाद ज्ञापित किया।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next