एप डाउनलोड करें

पालीवाल समाज बामन टुकड़ा में छाया शोक

इंदौर Published by: paliwalwani Updated Wed, 13 Dec 2017 12:41 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर। बामन टुकड़ा से लेकर इंदौर  तक एक के बाद पालीवाल समाज के चार व्यक्यिों की मौत के समाचार मिलते ही समूचे बामन टुकड़ा सहित पालीवाल समाज में शोक की लहर छा गई। श्री शंकरलाल पिता औंकारलाल जी जोशी का कल निधन हुआ परिवार जहां आज अंतिम शवयात्रा की तैयारी में लगा हुआ था। उसके पहले ही एक ओर बामन टुकड़ा से खबर आई कि श्री भवानीशंकर पिता खेमराज जी जोशी के निधन की खबर आ गई। समाचार लिखते बैठे ही थे कि फिर उसी बामन टुकड़ा गांव से दुःखद समाचार मिले कि श्री गोपीलाल पिता नवल राम जी दवे ने अंतिम सांसे ली। सभी का अंतिम संस्कार बामन टुकडा में हो रहा है। वही तीन ईश्वरीय घटना से बामन टुकड़ा निवासी कुछ समझ पाते ही उसके पहले इंदौर में निवास करने वाले पालीवाल समाज गांव बामन टुकड़ा के प्रसिद्व समाजसेवी स्व. श्री टीकम जी दवे के सुपूत्र श्री ईश्वर दवे के दुःखद निधन के समाचार मिलने से समाज में गहरा शोक छा गया। पालीवाल समाज दवे परिवार के श्री गणेश दवे के अनुज श्री ईश्वर पिता टीकम जी दवे की अंतिम शवयात्रा दोपहर 1 बजे निवास स्थानर - 251 विघ्यांचल काॅलोनी, एरोड्रम रोड़ इंदौर मध्यप्रेदश से रामबाग मुक्तिधाम जाएगी। 

दिवंगत आत्मा को श्रद्वाजंलि अर्पित की

श्री शंकरलाल पिता औंकारलाल जी जोशी, श्री भवानीशंकर पिता खेमराज जी जोशी, श्री गोपीलाल पिता नवल राम जी दवे, श्री ईश्वर स्व. श्री टीकम जी दवे को पालीवाल वाणी समाचार पत्र समूह, संस्था ब्राह्मण परिवार, संस्था दवे ग्रुप, संस्था मेवाड़, मालवा मेवाड़ रेल यात्री संघ सहित अनेक संगठनों ने श्रद्वाजंलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा को चिर शांति और उनके परिजनों, अनुयायियों और प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए- 
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next