देशभर में अब तापमान का स्तर बढ़ने से लोगों को गर्मी सताने लगी है, जिससे धूप में चलना भी दूभर होने लगा है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली व आसपास के इलाकों में लगातार गर्मी रौद्र रूप दिखाती जा रही है, जिससे लोग पेड़ों की छा को सहारा बनाने लगे हैं। उत्तर भारत के हिमायन हिस्सों में देर सुबह बर्फबारी देखने को मिली, जिससे तापमान काफी नीचे खिसक गया।
पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी यूपी में तापमान में गिरावट का दौर देखने को मिल रहा है। इस बीच उत्तर प्रदेश व आसपास के कुछ इलाकों में बादलों की आवाजाही देखने को मिल सकती है। दूसरी ओर दक्षिणी भारत के कई हिस्सों में देर रात बारिश देखने को मिली, जिससे मौसम सुहावना हो गया। इस बीच भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने कई हिस्सों में गरज के साथ बारिश की चेतावनी जारी कर दी है।
आईएमडी के मुताबिक, तेलंगाना के कई हिस्सों में अगले तीन दिनों तक गरज के साथ बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है। इसके साथ ही बुधवार से अगले तीन दिनों तक वाले तेलंगाना के कुछ हिस्सों में गरज के साथ छींटों के साथ बारिश होने की संभावना है।
साथ ही उत्तरी तेलंगाना जिलों के अलग-अलग इलाकों में गरज के साथ तेज बारिस की संभावना जताई है। चरम पर पहुंचने से पहले यह सीजन की पहली प्री-मानसून बारिश देखने को मिल सकती है। IMD हैदराबाद ने गुरुवार को कुछ जिलों में ओले गिरने की चेतावनी जारी कर दी है।
अगले 12 घंटे में आदिलाबाद, कुमारमभीम आसिफाबाद, मनचेरियल, निर्मल, निजामाबाद, जगतियाल, राजन्ना सिरसिला, भद्राद्री कोठागुडेम, महबूबाबाद जिलों में बिजली की चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है।
वहीं, इसके साथ कमोबेश वही रहने की संभावना बनी हुई हई है। राज्य के निजामाबाद, जगतियाल, राजन्ना सिरसिला, करीमनगर और पेड्डपल्ली जिलों में बारिश देखने को मिल सकती है।
आईएमडी के अनुसार,मंगलवार को दिन की शुरुआत हल्की सर्दी देखने को मिल सकती है। उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस पार दर्ज किया गया। कई जिलों में तो अधिकतम तापमान 35 डिग्री के पार रिकॉर्ड देखने को मिला। राज्य में ज्यादातर जगहों पर बादल छाए रहने की संभावना जताई है।