स्टील जगत में जानी माने नाम नवीन जिंदल व सावित्री जिंदल की कंपनी को कबाड़ स्पलाई करने वालों ने करोड़ों रुपए का चूना लगा दिया है। जब कंपनी को इस बारे में शक हुआ तो जांच के बाद छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है। जिंदल स्टील द्वारा जमशेदपुर की एक स्पलायर कंपनी से जुड़े लोगों को इसमें आरोपी बनाया गया है। जिंदल स्टील के अनुसार ये लोग उनकी कंपनी में भेजे जाने वाले स्क्रैप में पानी डालकर भेजते थे। यहां पर पहुंचने के बाद पानी सूखने पर इसका वजन एक टन तक कम हो जाता था जिससे कंपनी को प्रति ट्रक 40 हजार तक का नुकसान हो रहा था। पुलिस ने इस मामले में ड्राइवर अर्जुन महतो, ब्रोकर दादा, ट्रांसपोर्टर संदीप सिंहा, रमेश चंद्र, रिंकू व जोगेंद्र के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।
यह भी पढ़े : वोटर लिस्ट में नाम संशोधन और दर्ज करवाना करवाना हुआ आसान
यह भी पढ़े : SBI ने किया बड़ा ऐलान : खत्म किए सभी चार्जेस, जानिए कितना होगा फायदा
जिंदल स्टील की तरफ से दी शिकायत के अनुसार उनकी कंपनी स्टील निर्माण के लिए स्क्रैप की खरीद करती है। पिछले छह महीनों से उनकी कंपनी जमशेदपुर की रामदाना मैटल व पूजा सप्लायर्स से स्क्रैप की खरीद कर रही है और इनके कई ट्रक हर दिन हिसार कंपनी में आते हैं। कंपनी के अनुसार उनको शक हुआ कि जो स्क्रैप कंपनी में भेजा जा रहा है वह ट्रक में गीला होता है और उससे पानी टपक रहा होता है। जब उन्होने एक ट्रक में आए स्क्रैप को एक साइड में रखकर सूखाकर उसका वजन किया तो वह एक टन तक कम हो गया। जब 20 मई को उन्होने ट्रक ड्राइवर ने इस बारे में बात की तो उसने कुबूल कर लिया कि वह जानबूझकर इसमें पानी डालकर लाते हैं। सप्लायर कंपनी व ट्रांसपोर्टर की तरफ से उनको बोला गया था कि हिसार पहुंचने से पहले स्क्रैप में पानी डाल लेना ताकि वजन ज्यादा हो जाए। जिंदल स्टील के अनुसार आरोपियों ने साजिशन उनके साथ गड़बड़ी की है जिस कारण उनको करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। मामले में सदर थाना पुलिस जांच कर रही है।