लंदन. राहुल गांधी ने कैंब्रिज में पीएम मोदी पर सीधा निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी सिखों और मुसलमानों को भारत का नहीं मानते हैं. मोदी देश को तोड़ रहे हैं. कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भारत को बर्बाद करने का आरोप लगाया. बोले - मेरे विचार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के ढांचे को तहस-नहस कर रहे हैं. मैं उनकी दो तीन अच्छी नीतियों से प्रभावित नहीं हो सकता, अगर वे मेरे देश को बांट रहे हैं और मैं सोचता हूं कि वो वही कर रहे हैं.
राहुल ने आगे कहा कि वो (मोदी) भारत पर एक ऐसा विचार थोप रहे हैं जिसे भारत कभी स्वीकार नहीं कर सकता. भारत राज्यों का एक संघ है. अगर एक यूनियन पर आप कोई विचार थोपने की कोशिश करेंगे तो उसका रिएक्शन होगा. राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर अल्पसंख्यकों को दूसरे दर्जे का नागरिक समझने का आरोप लगाते हुए कहा, यहां मेरे सामने एक सिख बैठे हैं. वो भारत से आते हैं. भारत में मुसलमान हैं. भारत में ईसाई हैं. वे सभी भारतीय हैं. नरेंद्र मोदी ऐसा नहीं मानते. नरेंद्र मोदी उन्हें दूसरे दर्जे का नागरिक मानते हैं. मैं उनसे सहमत नहीं हूं.