Prayagraj Maha kumbh Mela Special Trains 2025: महाकुम्भ मेला 2025 शुरु होने में बस कुछ दिन बाकी बचे हैं। भारतीय रेलवे ने बड़ी संख्या में प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं को संभालने के लिए कई इंतजाम किए है।के विशाल आयोजन के दौरान लोगों को आने-जाने में सुगमता हो, इस बात का ध्यान रखते हुए रेलवे करीब 50 दिनों के दौरान 13000 ट्रेनें चला रही है। मेले से दो-तीन दिन पहले और बाद तक इन कुम्भ स्पेशल ट्रेनों (Kumbh Special Trains) को चलाया जाएगा।
विशेष व्यवस्था के तहत 10,000 नियमित ट्रेनों और 3,000 विशेष ट्रेनों को चलाया जाएगा। आयोजन के दौरान लगभग 700 लंबी दूरी की मेला स्पेशल ट्रेनें और लगभग 1,800 छोटी दूरी की ट्रेनें (200-300 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली) ऑपरेट की जाएंगी। इसके अलावा, चित्रकूट, बनारस, अयोध्या और प्रयागराज जैसे पवित्र जगहें जाने के इच्छुक तीर्थयात्रियों के लिए एक विशेष “रिंग रेल” सेवा शुरु की जाएगी। यह अनोखी ट्रेन प्रयागराज से शुरू होकर सर्कुलर रूट पर संचालित होगी।
यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए साउथ वेस्टर्न रेलवे (SWR) ने एक स्पेशल वन-वे कुम्भ मेला एक्सप्रेस (Kumbh Mela Express) शुरु करने का ऐलान किया है। ट्रेन 8 जनवरी 2025 कोसे रवाना होगी और 10 जनवरी को प्रयागराज पहुंचेगी।
रास्ते में, कुंभ मेला एक्सप्रेस कई बड़े स्टेशनों-बंगारपेट, जोलारपेट्टई, काटपाडी, पेरंबूर, गुडुर, विजयवाड़ा, वारंगल, बल्हारशाह, चंद्रपुर, सेवाग्राम, इटारसी, जबलपुर, सतना और मानिकपुर पर रुकेगी। ट्रेन में 14 सामान्य द्वितीय श्रेणी, चार स्लीपर कोच और दो सामान सह ब्रेक वैन सहित 20 कोच होंगे।
हिमाचल प्रदेश से यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए ऊना से प्रयागराज तक 17 जनवरी 2025 को स्पेशल ट्रेन चलेगी। पहली ट्रेन (04528) ऊना से रात 10.5 बजे रवाना होगी और अगले दिन सबुहर प्रयागराज के फाफामऊ जंक्शन पर शाम 6 बजे पहुंचेगी।
यह स्पेशल सर्विस स्लीपर, जनरल और एसी थ्री-टीयर कोचों के साथ चलेगी। प्रयागराज से ऊना की वापसी यात्रा भी 18 जनवरी से शुरू होगी। ऊना और अन्य स्टेशनों से विशेष ट्रेनों की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। कुल मिलाकर, जनवरी से फरवरी तक कई ट्रेनें संचालित की जाएंगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी श्रद्धालु पवित्र महाकुंभ मेले के लिए आसानी से प्रयागराज की यात्रा कर सकें।
रेलवे द्वारा किए जा रहे ट्रांसपोर्ट के बड़े इंतजाम के अलावा प्रयागराज रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण का काम भी चल रहा है। ‘Paint My City’ पहल के तहत कई बड़े रेलवे स्टेशनों जैसे प्रयागराज जंक्शन, फाफामऊ और प्रयाग जंक्शन की साज-सज्जा का काम चल रहा है। हिंदू देवी-देवताओं के चित्र, श्लोक और भारतीय परंपराओं पर आधारित थीम के साथ इन स्टेशनों की रंगाई-पुताई और सुंदर बनाने का काम किया जा रहा है।
महा कुम्भ मेला दुनिया में सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक है। 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 के बीच गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम प्रयागराज में लगने वाले इस मेले में लाखों भक्तों के आने की उम्मीद है। इसीलिए भारतीय रेलवे ने देशभर की अलग-अलग जगहों से स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है।