एप डाउनलोड करें

PM Kisan Yojana : सरकार का बड़ा फैसला, इस दिन खाते में आएगा पीएम किसान की 14वीं किस्त का पैसा

देश-विदेश Published by: Pushplata Updated Thu, 01 Jun 2023 05:00 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

 PM Kisan Yojana: केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी स्कीम पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत मिलने वाली 14वीं किस्त का इंतजार करोड़ों किसान कर रहे हैं। लेकिन अब खबर आ रही है कि किसानों का इंतजार बहुत ही जल्द खत्म होने वाला है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बहुत ही जल्द किसानों के खाते में पीएम किसान योजना का पैसा आ जाएगा। केंद्र सरकार के मुताबिक इस स्कीम के जरिए 13 किस्तों का पैसा दिया जा चुका है। इस स्कीम के तहत सरकार पूरे साल 2-2 हजार रुपये किस्त के रुप में कुल 6 हजार रुपये ट्रांसफर करती है। किसान इन पैसों का इस्तेमाल खेती करन के लिए करते हैं।

आपको बता दें काफी सारे ऐसे किसान हैं जिनको अब तक 13वीं किस्त का पैसा नहीं मिला है। ऐसे में जिनके खाते में कुछ तकनीकी कारण से पैसा नहीं आया है अब वह किसान बहुत ही जल्द 14 वीं किस्त आने से पहले अपनी सभी तरह की तकनीकी समस्याओं को सही करा लें। नहीं तो वह इससे भी वंचित रह जाएंगे।

कैसे होगा समाधान

बता दें जिन किसानों के खाते में 13वीं किस्त का पैसा नहीं आया है उनके लिए सरकार शिविर लगा रही है। जिसके बाद किसानों की सारी समस्याओं का निपटारा किया जाएगा। अगर आप भी किसी प्रकार की तकनीकी समस्या से जूझ रहे हैं और अपने खाते में पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा नहीं आया है तो तुरंत ही अपने पास के शिविर में जाकर हर प्रकार की समस्या का निपटारा करा सकते हैं। जिनकी अभी तक 13वीं किस्त नहीं आई हैं तो उनकी 14वीं किस्त आने में भी समस्या हो सकती है। अगर आप उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं तो आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है। क्यों कि सूबे के सीएम योगी आदित्यानाथ ने कहा है कि राज्य के सभी किसान को पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा दिलाया जाएगा।

पीएम किसान की 14वीं किस्त को पाने का तरीका

बता दें पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त पाने के लिए किसानों को सबसे पहले पीएम किसान स्कीम की ऑफिशियल वेबसाइट पर pmkisan.gov.in पर जाकर अप्लीकेशन करना होगा। आवेदन करने के बाद आपको वहां कुछ दस्तावेजों की जरुरी जानकारी भरनी होगी। इसके अप्लाई करने से पहले आप अपना पैन कार्ड, कृषि कार्ड, आधार कार्ड और दूसरे कागजात संभाल कर रखें। आवेदन करने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर टू-स्टेप प्रोसीजर को फॉलो करना होगा। फिर आखिर में सबमिट करके अप्लाई कर देना होगा।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next