PM Kisan 14th Installment: केंद्र सरकार लाखों किसानों की आर्थिक रुप से मदद के लिए पीएम किसान स्कीम का लाभ दे रही हैं। अब तक सरकार पीएम किसान स्कीम के तहत 13 किस्तों के पैसे किसानों के खाते में ट्रांसफर कर चुकी हैं। वहीं अब किसान अगली आने वाली 14वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। अगर आप भी किसान हैं और चाहते हैं कि बिना किसी समस्या के आपके खाते में किस्त का पैसा आ जाए तो आपको कुछ जरुरी कामों को करना होगा। इस बार आने वाली किस्त से पहले सरकार योजना का लाभ उठा रहे लाभार्थियों से वेरिफिकेशन करा रही है।
बता दें इस होने वाले वेरिफिकेशन के बाद ही किसानों को स्कीम का लाभ मिलेगा। बता दें पिछली किस्त का लाभ न उठा पाने वाले किसानों को सरकार ने इस बार पीएम किसान वेबसाइट पर नाम अपडेट करने का ऑप्शन खोल दिया है जिससे कि आने वाली किस्त में किसी भी तरह की कोई समस्या न हो। रिपोर्ट के मुताबिक सरकार ने 13वीं किस्त में तकरीबन 8 करोड़ किसानों को 16,800 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए थे।
अपर आप आने वाली पीएम किसान स्कीम की 14वीं किस्त का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको कुछ जरुरी कामों को कर लेना चाहिए। इससे पहले तो आप ये जान लें कि आपका नाम लिस्ट में है भी या नहीं इसके बाद ही दिए गए स्टेप को फॉलो करें।