एप डाउनलोड करें

दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने बदला अपना ‘नाम’, जानिए क्या है वजह

देश-विदेश Published by: Paliwalwani Updated Thu, 24 Mar 2022 12:34 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के साथ ही दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मास्क भी सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा में हैं। पिछले दिनों एलन मस्क ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को दो-दो हाथ करने की चुनौती देते हुए कहा था कि इस सिंगल मुकाबले के लिए दांव पर यूक्रेन रहेगा। अब इसी बीच उन्होंने ट्विटर पर अपना डिस्प्ले नाम बदल लिया है। उन्होंने अपना डिस्प्ले नाम एलन की बजाय एलना मस्क कर लिया। आइए जानते हैं इसका कारण क्या है।

दरअसल, टेस्ला के सीओ और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने जब रूसी राष्ट्रपति को चुनौती दी थी तब ट्विटर पर पुतिन के कई समर्थकों ने एलन मस्क को धमकी भी दी थी। इसी में से एक चेचन गणराज्य के प्रमुख रमजान कादिरोव भी शामिल थे। कादिरोव ने मस्क को चेतावनी देते हुए लिखा था कि पुतिन के खिलाफ अपनी ताकत को मत मापो। आप दोनों पूरी तरह से अलग लीग में हैं। आपको उन मसल्स को पंप करने की आवश्यकता होगी ताकि आप कोमल एलना से क्रूर एलन में बदल सकें, जिसकी आपको आवश्यकता है।

कादिरोव की इस धमकी पर एलन मस्क ने जवाब भी दिया था। उन्होंने जवाब देते हुए लिखा कि इस ऑफर के लिए धन्यवाद। लेकिन, इस तरह की शानदार ट्रेनिंग मेरे लिए काफी फायदेमंद है। अगर वो लड़ाई करने से डरते हैं तो मैं अपने लड़ाई में केवल बायां हाथ यूज करने के लिए तैयार हूं। जबकि मैं लेफ्ट-हेंडेड नहीं हूं। इसके बाद फिर एलन मस्क ने ट्विटर पर अपना डिस्प्ले नाम एलना मस्क कर दिया।

इतना ही नहीं ‘एलना मस्क’ ने ट्विटर पर इस बहस का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है और अपना नाम एलना लिख लिया है। जैसे ही यह ट्वीट वायरल हुआ, लोग एलन मस्क की हाजिरजवाबी की जमकर तारीफ करने लगे। एक यूजर ने लिखा कि आपने इन लोगों को अच्छा सबक सिखाया। कादिरोव चेचन गणराज्य के प्रमुख हैं और वे रूसी राष्ट्रपति पुतिन के करीबी भी माने जाते हैं।

यूक्रेन पर रूसी अटैक के बाद से एलन मस्क लगातार पुतिन पर हमलावर हैं। यही नहीं उन्होंने यूक्रेन की मदद के लिए अपनी सैटेलाइट स्टारलिंक के इस्तेमाल की भी इजाजत दी है। मस्क ने यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बारे में अपनी भावनाओं को पहले ही बहुत स्पष्ट कर दिया था। वे खुलकर यूक्रेन के समर्थन में हैं। अपने ट्विटर पर अपने बयानों से हमेशा चर्चा में रहने वाले टेस्ला के सीईओ ने ठोस तरीकों से यूक्रेन का समर्थन किया है। फिलहाल यहां देखें मस्क का वायरल ट्वीट..

 
और पढ़ें...
विज्ञापन
Next