एप डाउनलोड करें

श्रीलंका में आर्थिक संकट गहराया : स्टॉक एक्सचेंज हफ्ते भर तक कारोबार बंद रहेगा

देश-विदेश Published by: Paliwalwani Updated Sat, 16 Apr 2022 08:48 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

कोलंबो : गहरे वित्तीय एवं राजनीतिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका के शेयर बाजार कोलंबो स्टॉक एक्सचेंज में कारोबार एक हफ्ते तक बंद रहेगा. श्रीलंका प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग (एसईसी) ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है. एसईसी ने कहा कि निवेशकों को बाजार के बारे में अधिक स्पष्टता और समझ पैदा करने के लिए मौका देने के इरादे से ये फैसला लिया गया है. 18 अप्रैल 2022 से शुरू होकर 22 अप्रैल 2022 तक कोलंबो शेयर बाजार में कारोबार अस्थायी तौर पर बंद रहेगा.

बता दें कि कोलंबो स्टॉक एक्सचेंज के निदेशक मंडल ने एक दिन पहले एसईसी से कारोबार को अस्थायी तौर पर बंद करने का अनुरोध किया था. इसके लिए श्रीलंका की मौजूदा परिस्थितियों का हवाला दिया गया था. एसईसी ने यह फैसला पिछले कुछ हफ्तों से श्रीलंका में जारी भारी आर्थिक संकट और फिर उसके बाद उपजी राजनीतिक अस्थिरता को देखते हुए यह कदम उठाया है. श्रीलंका के पास ईंधन एवं रोजमर्रा के सामान खरीदने के लिए भी जरूरी विदेशी मुद्रा की भारी कमी हो चुकी है. हालत यह हो गई है कि श्रीलंका सरकार ने विदेशी कर्जों के भुगतान को स्थगित कर दिया हैं.

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next