नई दिल्ली : कोरोना की पहली और दूसरी लहर की तबाही के बाद तीसरी वेव Third Wave की आशंका तेज होती जा रही है. इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि एशिया और यूरोप के देशों में तीसरी लहर तबाही भारी तबाही मचा सकती है. इन देशों में अभी तक वैक्सीनेशन पूर्ण नहीं हो पाया है, साथ ही भारी मात्रा में वैक्सीनेशन की कमी भी हो रही है. यही तीसरी लहर की वजह बन सकती है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के स्थानीय कार्यालय के प्रमुख ने गुरुवार को कहा, यूरोप और मध्य एशिया में 53 देश वाला क्षेत्र आने वाले हफ्तों में कोरोना वायरस के खतरे का सामना करेगा या फिर ये पहले से ही ऐसा कर रहा है. कोरोना मामलों की संख्या में फिर से रिकॉर्ड स्तर पर बढ़ोतरी हो रही है. इस क्षेत्र में कोरोना फैलने की रफ्तार गंभीर चिंता का विषय है. डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन में हऌड के यूरोप स्थित हेडक्वाटर्स में संवाददाताओं से बात करते हुए क्लूज ने कहा, हम महामारी के फिर से फैलने के एक और महत्वपूर्ण बिंदु पर हैं. यूरोप महामारी केंद्र के रूप में वापस आ चुका है. हम एक साल पहले ऐसे ही हालात में थे. उन्होंने कहा कि अब अलग बात यह है कि स्वास्थ्य अधिकारियों को वायरस के बारे अधिक मालूम है और उनके पास इससे लड़ने के लिए बेहतर हथियार हैं.
क्लूज ने कहा कि कुछ जगहों पर रोकथाम उपायों में ठील और वैक्सीनेशन की कम दर वायरस की नई लहर के बारे में बताती है. उन्होंने कहा कि 53 देशों के क्षेत्र में कोरोना की वजह से अस्पताल में भर्ती होने की दर पिछले हफ्ते की तुलना में दोगुनी से अधिक हो गई है. यदि ये ट्रेंड जारी रहता है तो इस क्षेत्र में फरवरी तक पांच लाख लोगों को कोरोना से जान गंवानी पड़ सकती है. हऌड का कहना है कि इस क्षेत्र में एक हफ्ते में 18 लाख के करीब लोग संक्रमित हुए हैं. पिछले हफ्ते से इसमें लगभग छह फीसदी का इजाफा हुआ है. वहीं इस दौरान 24 हजार लोगों ने जान गंवाई है, जिसमें 12 फीसदी का इजाफा हुआ है.
30 की उम्र में कैसे बनें करोड़पति : हर दिन सिर्फ इतने रुपये बचाकर बन जाएंगे करोड़पति, जानिए
Stock Market : 6 रुपये वाला स्टॉक हुआ ₹254 का, निवेशकों के एक साल में 1 लाख के बन गए ₹42 लाख
SBI दे रहा है शानदार मौका : हर महीने होगी 60 हजार रुपए की कमाई, जानें कैसे?
LIC Superhit Policy : 4 प्रीमियम भरे और घर बैठे पाएं 1 करोड़ रूपए, जानिए कैसे?
24 लाख के नकली नोट इंदौर के व्यापारी को पहुंचाने निकले उसके पहले पुलिस के हत्थे चढ़े
एक तरफा प्रेम : पागल प्रेमी ने घर में घुसकर युवती के भाई और मां को गोली मारी : आरोपी गिरफ्तार