एप डाउनलोड करें

सफेद बाल काले करना चाहते हैं तो नाभि में रोज रात में लगा लें ये तेल, केवल 7 दिन में बाल हो जाएंगे एकदम काले

स्वास्थ्य Published by: Pushplata Updated Thu, 02 Nov 2023 10:49 AM
विज्ञापन
सफेद बाल काले करना चाहते हैं तो नाभि में रोज रात में लगा लें ये तेल, केवल 7 दिन में बाल हो जाएंगे एकदम काले
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

हमारे शरीर से जुड़ी सभी समस्याओं का जड़ है गलत लाइफस्टाइल और गलत खानपान. इन दो चीजों की वजह से बाल से लेकर (hair problem) स्किन पर बुरा असर पड़ता है. बाल उम्र से पहले सफेद (white hair problem solution) होने शुरू हो जाते हैं. इससे छुटकारा पाने के लिए न जाने हम कितने महंगे क्रीम और प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ हो रहा है और आप नेचुरली (white hair remedy at home) अपने बालों को काला और घना करना चाहते हैं तो रात में इस तेल को अपनी नाभि में लगा लें. 4 से 5 दिन ऐसा करने से आपको हैरान करने वाले रिजल्ट देखने को मिलेंगे. 

नारियल का तेल

नारियल का तेल न सिर्फ आपके बालों को मॉइश्चराइज करेगा बल्कि उन्हें ड्राई होने से भी बचाएगा. इसके नियमित इस्तेमाल से बाल काले लंबे और घने होने शुरू हो जाएंगे. बस आपको रात को सोते समय नारियल का तेल नाभि में लगा लें. 

चंदन का तेल

आयुर्वेदिक एक्सपर्ट्स के अनुसार चंदन का तेल बालों से जुड़ी सभी समस्याओं को दूर करता है.इसके इस्तेमाल से बाल सफेद होने कम हो जाते हैं. तुम बिना देर किए चंदन के तेल का इस्तेमाल करना शुरू करें. बालों में चंदन का तेल डायरेक्ट लगाने के बजाय नाभि पर लगाएंगे तो वह ज्यादा कारगर साबित होगा. 

सरसों का तेल

सरसों का तेल तो आपने अपनी दादी- नानी को इस्तेमाल करते जरूर देखा होगा. सच तो ये है कि सर्दी में अगर कोई बेस्ट तेल है तो वह सरसों का तेल है. यह तेल हमारे बालों की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इससे बाल चमकदार, मुलायम और मजबूत होते हैं.

बादाम का तेल

अब तक आपने कई महंगे प्रोडक्ट्स इस्तेमाल किए होंगे. लेकिन अब आप बादाम का तेल इस्तेमाल करके देखें. इसमें विटामिन ई (vitamin e)  पाया जाता है जो आपके बालों को घना और लंबा करने में मदद करेगा. बस इसे रोज रात में सोते समय नाभि पर लगाएं और कुछ ही दिनों में बालों में फर्क दिखने लगेगा. 

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next