एप डाउनलोड करें

क्या आपके भी बार-बार निकलने लगती है आपके नाखूनों के पास की खाल?, जानिए क्यों होता है ऐसा और कैसे पाएं इससे छुटकारा

स्वास्थ्य Published by: Pushplata Updated Fri, 15 Dec 2023 09:34 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

क्या आप भी बार-बार नाखूनों के पास की स्किन छिलने से परेशान रहते हैं? गौरतलब है कि ये एक दर्दनाक स्थिति है। इस तरह की समस्या में पीड़ित को प्रभावित हिस्से पर तेज जलन का सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं, खाना खाते समय अगर सब्जी की एक भी बूंद उस हिस्से पर गिर जाती है, या नहाते समय वो हिस्सा साबुन-शैम्पू के संपर्क आ जाता है, तो तेज टीस होने के चलते पीड़ित की चींख निकल जाती है। बता दें कि इस स्थिति को मेडिकल भाषा में हैंगनेल (Hangnails) कहा जाता है। आइए जानते हैं क्यों होती है ये समस्या और इससे निजात कैसे पाई जा सकती है-

क्यों होती है हैंगनेल की समस्या?

दरअसल, इसके पीछे कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं। हालांकि, ड्राई स्किन वाले लोगों में ये परेशानी अधिक देखने को मिलती है। खासकर सर्दी के मौसम में हाथ की त्वचा अधिक शुष्क हो जाती है, जिससे नाखूनों के पास की खाल छिलने लगती है। इसके अलावाके मौसम में लंबे समय तक पानी के संपर्क में रहने या धूल-मिट्टी, बैक्टीरिया, फंगस के संपर्क में आने पर या फिर एक्जिमा से पीड़ित लोगों को भी इस तरह की परेशानी का सामना ज्यादा करना पड़ता है।

हैंगनेल होने पर नाखून के पास की खाल अधिक पतली हो जाती है, उस हिस्से पर लाली, सूजन और तेज झनझनाहट महसूस होने लगती है। वहीं, स्किन निकलने पर इसे छूने से ये झनझनाहट और अधिक बढ़ जाती है, जिससे पीड़ित को तेज दर्द का सामना करना पड़ता है।

कैसे पाएं इससे छुटकारा?

वैसे तो ये समस्या कुछ दिनों में खुदबखुद ठीक हो जाती है। हालांकि, अगर ऐसा होने पर आपको तेज दर्द का सामना करना पड़ रहा है, उस हिस्से से खून निकल रहा है या संक्रमण का डर है, तो इससे जल्द राहत पाने के लिए आप कुछ बेहद आसान नुस्खे अपना सकते हैं।

राहत दिलाएंगे ये घरेलू नुस्खे

  • इसके लिए उंगलियों को करीब 20 मिनट के लिए हल्के गर्म पानी में डुबोकर रखें। जब ये मुलायम महसूस हों, तब नेलकटर की मदद से बाहर निकली खाल को काट लें। ध्यान रहे कि आपको इसके लिए दांतों का इस्तेमाल नहीं करना हैं न ही खाल को हाथ से पकड़कर खींचना है। ऐसा करने पर परेशानी अधिक बढ़ सकती है। स्किन को काटने के बाद उस हिस्से पर हल्का गर्म घी लगा लें। इससे आपको जल्द राहत मिलेगी।
  • इस परेशानी से छुटकारा दिलाने में एलोवेरा जेल भी आपकी मदद कर सकता है। इसके लिए दिन में 3 से 4 बार एलोवेरा जेल को नाखूनों के ऊपर लगाएं, एक सप्ताह में आपको असर नजर आने लगेगा।
  • प्रभावित हिस्से पर शहद और ऑलिव ऑयल लगाने से भी आपको राहत मिल सकती है।
  • सोने से पहले उंगलियों को हल्के गुनगुने पानी से साफ कर लें। इसके बाद पेट्रोलियम जेली यानी वैसलिन से नाखूनों की मालिश करें। ऐसा करने पर भी आपको हैंगनेल की समस्या से जल्द छुटकारा मिल जाएगा।
  • इन सब के अलावा अगर आपकी स्किन बेहद ड्राई है, तो समस-समय पर हाथों पर मॉइस्चराइजर क्रीम लगाते रहें, नाखूनों को दांतों से चबाएं नहीं, साथ ही धूल या तेज हीट के संपर्क में आने से भी बचें।

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next