सर्दियों के मौसम में बच्चों के कपड़ों का ज्यादा ध्यान रखने की जरूरत होती है। अक्सर बच्चे थोड़ा सा खेलने के बाद गर्मी महसूस करते हैं और जैकेट आदि उतारने की मांग करते हैं। साथ ही जैकेट के नीचे भी मोटी स्वीटर और थर्मल आदि पहनें ताकि उन्हें किसी भी कीमत पर हवा ना लगे।
बच्चों (children) की इम्यूनिटी कमजोर होने की वजह से बदलते मौसम (changing seasons) का असर सबसे पहले उनकी सेहत (Health) पर पड़ता है। समस्या तब और ज्यादा बढ़ जाती है, जब बात नवजात शिशु (Newborn Baby) की हो रही हो।
अक्सरअपने नवजात शिशु को लेकर पेरेंट्स के मन को एक सवाल लगातार परेशान करता है कि उसे उसकी पहली सर्दी में आखिर कितने कपड़े पहनाएं कि उसे ठंड लगने से बचाया जा सके। अगर आपका भी यही सवाल है तो उसका जवाब पीडियाट्रिशियन डॉक्टर अर्पित गुप्ता ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके दिया है। डॉक्टर अर्पित गुप्ता ने सर्दी के मौसम में बच्चों को कपड़े पहनाने का सही तरीका बताया है। आइए जानते हैं क्या हैं ये बेबी विंटर केयर टिप्स।
शिशु को ठंड से बचाने के लिए जब भी उसे कपड़े पहनाएं तो कपड़े की पहली परत हमेशा सूती कपड़े की रखें। ऐसा करने से बच्चे की त्वचा को जो पहला कपड़ा छुएगा, वह अगर कॉटन होगा तो बच्चे को स्किन रैशेज का खतरा नहीं होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि कपड़े की पहली लेयर वो कपड़ा होता है, जो बच्चे की त्वचा से टच होता है। ऐसे में अगर कपड़ा ऊनी होता है तो बच्चे की स्किन पर रैशेज पड़ सकते हैं।
यह सवाल ज्यादातर पेरेंट्स को परेशान करता है कि बच्चे को ठंड से बचाने के लिए उसे कितने गर्म कपड़े पहनाना सही है। अगर आप भी इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं कि बच्चे को सर्दी से सुरक्षित रखने के साथ उसका कंफर्ट भी बनाए रखने के लिए उसे गर्म कपड़ों की कितनी लेयर पहनानी चाहिए, तो इसका जवाब डॉक्टर अर्पित गुप्ता देते हुए कहते हैं कि एक मां ने खुद सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़ों की जितनी लेयर पहनी हो, बच्चे को हमेशा सर्दी से बचाने के लिए उससे एक लेयर ज्यादा पहनानी चाहिए।
अगर आप यह पता करना चाहते हैं कि आपके शिशु को पहनाए हुए गर्म कपड़ों में ठंड लग रही है या नहीं, या फिर उसे ठंड से बचने के लिए और कपड़े पहनने की जरूरत है या नहीं तो इसका तरीका बेहद आसान है। पेरेंट्स को बच्चे के पैर या हाथ को छू कर चेक करना चाहिए। अगर बच्चे की हथेलियां और पैर के तलवे उसके पेट से ज्यादा ठंडे है, तो इसका मतलब है कि उसे ठंड लग रही है और आप उसे कपड़े की ओर लेयर्स पहना सकते हैं।