सूरत.
मोबाइल फोन पर बात करते समय लोगों को सावधान रहना चाहिए और अगर सावधानी ना बरती जाए तो यह गंभीर हो सकता है, सूरत में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. सूरत में एक 22 वर्षीय युवक फोन पर बात करते समय दूसरी मंजिल से गिर गया, जिसके बाद गंभीर रूप से घायल होने पर उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मोबाइल फोन पर बात करते समय ध्यान भटकने वालों का एक ऐसा ही मामला सूरत में सामने आया है. सूरत के गोडादरा इलाके का रहने वाला 22 वर्षीय कविकुमार शाह रात में अपनी पत्नी से मोबाइल फोन पर बात कर रहा था, इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह दूसरी मंजिल से नीचे गिर गया.
युवक को अस्पताल में भर्ती किया गया. वह युवक की जांच की गई और उसे मृत घोषित कर दिया गया. पवन कुमार शाह ने बताया कि मृतक मेरा जीजा है, वह गोडादरा इलाके में रहता था. रात करीब 12ः30 बजे वह अपनी पत्नी से बात कर रहा था, तभी दूसरी मंजिल से नीचे गिर गया. वह मूल रूप से बिहार का रहने वाला है और उसके दो बच्चे हैं, जो कढ़ाई में घागा का काम करता है.