एप डाउनलोड करें

गुजरात के तटीय इलाकों में चक्रवात तेज का खतरा : 21 अक्टूबर से बदलेगा मौसम

गुजरात Published by: Paliwalwani Updated Sat, 21 Oct 2023 01:05 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

गुजरात (पीटीआई) : भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को कहा कि दक्षिण-पूर्व और दक्षिण-पश्चिम अरब सागर के ऊपर दबाव का एक क्षेत्र विकसित हो गया है। इसके 21 अक्टूबर की सुबह तक चक्रवात में बदलने की आशंका है।

21 अक्टूबर 2023 से बदलेगा मौसम

आईएमडी ने बताया कि 21 अक्टूबर की सुबह से ही मौसम बदल जाएगा और गुजरात के तटीय इलाकों में चक्रवात का असर देखने को मिल सकता है। इस साल अरब सागर में यह दूसरा चक्रवात होगा। हिंद महासागर क्षेत्र में चक्रवातों के नामकरण के लिए अपनाए गए फार्मूले के अनुसार इसे 'तेज' नाम दिया गया है।

पाकिस्तान में भी चक्रवात तेज का खतरा

आईएमडी के अनुसार, चक्रवात 'तेज' के रविवार को गंभीर तूफान में बदलने और ओमान के दक्षिणी तटों एवं पास के यमन की ओर बढ़ने का पूर्वानुमान है। हालांकि वैश्विक पूर्वानुमान तंत्र माडल इसके अरब सागर के गहरे मध्य भागों में स्थित होने पर पुनरावृत्ति का सुझाव देते हैं, जिससे यह पाकिस्तान और गुजरात तट की ओर जा सकता है।

भारत में इन जगहों पर दिखेगा असर

मौसम विभाग के मुताबिक, गुजरात के तटीक इलाके और मुंबई समेत कई इलाकों में तेज हवा चलेगी और बारिश आएगी। हालांकि, मौसम विज्ञानियों ने चेताया है कि कभी-कभी चक्रवात पूर्वानुमानित पथ से भटक जाते हैं। जैसा कि चक्रवात 'बिपरजाय' के मामले में देखा गया था। 'बिपरजाय' जून में अरब सागर में बना था और शुरू में उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ने के बाद गुजरात में मांडवी और पाकिस्तान में कराची की तरफ गुजरा था।

फाईल फोटो सोशल मीडिया

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next