एप डाउनलोड करें

AUS vs PAK : ऑस्ट्रेलिया के आगे बेबस दिखे पाकिस्तानी गेंदबाज, जंपा के आगे बल्लेबाज पस्त

खेल Published by: Paliwalwani Updated Sat, 21 Oct 2023 12:59 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

बेंगलुरु : पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया टीम एक बार फिर रंग में लौट आई है। शुरुआत भले ही खराब रही हो पर लेकिन अब जीत की पटरी पर लौट आई है। कंगारू टीम ने शुक्रवार को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में पाकिस्तान के गेंदबाजों को बेबस कर दिया।

डेविड वॉर्नर और मिशेल मार्श की जोड़ी ने जमकर रन कूटे, जिसके दम पर ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 367 रन का विशाल स्कोर बनाया। इसके जवाब में पाकिस्तानी टीम 45.3 ओवर में 305 रनों पर आलआउट हो गई।

पाकिस्तान की ओपनिंग जोड़ी ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाते हुए पहले विकेट के लिए 134 रन जोड़ दिए थे, लेकिन इसके बाद कोई भी लंबी साझेदारी नहीं हो सकी और नियमित अंतराल पर विकेट गंवाने से पाकिस्तान को विश्व कप में अपनी दूसरी हार झेलनी पड़ी।

पाकिस्तान की ओर से प्रारंभिक बल्लेबाज इमाम उल हक ने सर्वाधिक 70 रन बनाए। उनके ओपनिंग साझेदार अब्दुल्ला शफीक (64) ने उनका बखूबी साथ दिया और दोनों ने मिलकर 134 रन जोड़े, लेकिन शफीक के आउट होने के बाद इमाम भी अधिक समय तक मैदान पर नहीं टिक सके। कप्तान बाबर आजम एक बार फिर बड़े लक्ष्य का पीछा करने में विफल रहे और केवल 18 रन बना सके। श्रीलंका के विरुद्ध शतक जड़कर मैच जिताऊ पारी खेलने वाले मोहम्मद रिजवान भी टीम के लिए अधिक योगदान नहीं कर सके। जांपा ने उन्हें एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन की राह दिखा दी। आस्ट्रेलिया की ओर से जांपा ने सर्वाधिक चार विकेट लिए।

डेविड और मिशेल ने बनाए कई रिकार्ड

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए प्रारंभिक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 163 और मिशेल मार्श ने 121 रन का योगदान दिया। इन दोनों की जोड़ी विश्व कप इतिहास में शतक जमाने वाली चौथी प्रारंभिक जोड़ी बन गई। मैच के दौरान मिले दो जीवनदान का वॉर्नर ने पूरा लाभ उठाया और मैदान के हर कोने में शॉट लगाए। वॉर्नर ने इस शतक के साथ विश्व कप में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में हमवतन रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली।

वैसे तो दोनों ही खिलाड़ियों ने सभी गेंदबाजों के विरुद्ध आक्रामक रवैया अपनाया, परंतु पाकिस्तान के मुख्य गेंदबाज हारिस रऊफ के विरुद्ध दोनों बल्लेबाजों ने उनके शुरुआती पांच ओवरों में 70 रन बटोर लिए थे। अपने जन्मदिन पर अद्भुत पारी खेलने वाले मिशेल मार्श जन्मदिन पर शतक जमाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। इससे पूर्व कीवी बल्लेबाज रास टेलर ने यह कारनामा किया था।

बेहद शानदार शुरुआत करने वाली आस्ट्रेलियाई टीम की लय अंत में जाकर गड़बड़ा गई। शाहीन शाह अफरीदी ने पांच खिलाडि़यों को पवेलियन की राह दिखाई तो शुरुआती स्पैल में महंगे साबित हुए रऊफ ने भी तीन विकेट निकालकर आस्ट्रेलिया की रन गति पर विराम लगा दिया। कंगारूओं ने 104 रनों के भीतर नौ विकेट गंवा दिए। 45 ओवरों में 340 रन बना चुकी आस्ट्रेलियाई टीम अंतिम पांच ओवरों में केवल 27 रन ही जोड़ सकी। टीम ने इस दौरान चार विकेट गंवाए।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next