एप डाउनलोड करें

UPI पेमेंट फेल! 15 दिन में तीसरी बार आई तकनीकी खराबी

दिल्ली Published by: paliwalwani Updated Mon, 14 Apr 2025 08:09 PM
विज्ञापन
UPI पेमेंट फेल! 15 दिन में तीसरी बार आई तकनीकी खराबी
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नई दिल्ली. देश में एक बार फिर शनिवार 12 अप्रैल 2025 को UPI (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) सर्विसेज में बड़ी बाधा आ गई. देश के लाखों यूजर्स ने UPI से पेमेंट करने में समस्याओं का सामना किया. पिछले 15 दिनों में यह तीसरा मौका है, जब यूपीआई यूजर्स को डिजिटल पेमेंट करने में परेशानियों का सामना करना पड़ा. इससे पहले 26 मार्च 2025 और 2 अप्रैल 2025 को भी इसी तरह की तकनीकी समस्याएं सामने आई थीं. इस समस्या को लेकर यूपीआई संचालन की निगरानी करने वाली संस्था.

Downdetector पर बढ़ीं शिकायतें

Downdetector की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार की सुबह करीब 11 बजे से यूजर्स ने यूपीआई पेमेंट में आने वाली परेशानियों को लेकर शिकायत करना शुरू कर दिया. दोपहर करीब 1 बजे तक 2,300 से अधिक यूजर्स ने यूपीआई पेमेंट में आ रही समस्याओं की शिकायतें दर्ज करवाईं.

  • करीब 81लोगों ने पेमेंट फेल होने की शिकायत कराई.
  • करीब 17यूजर्स को फंड ट्रांसफर में दिक्कत हुई.
  • 2यूजर्स को ऑनलाइन शॉपिंग में परेशानी आई.
  • यह आउटेज केवल किसी एक बैंक या एप्लिकेशन तक सीमित नहीं था, बल्कि पूरे यूपीआई नेटवर्क पर असर देखा गया.

UPI सिस्टम बन गया महत्वपूर्ण

  • भारत में यूपीआई सबसे भरोसेमंद और बड़े पैमाने पर इस्तेमाल होने वाला डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म बन चुका है.
  • यूपीआई के माध्यम से हर महीने करीब 17 अरब से ज्यादा ट्रांजेक्शन होते हैं.
  • इस पेमेंट सिस्टम के जरिए देश में कुल लेनदेन की राशि करीब 25 लाख करोड़ रुपये से अधिक होती है.
  • भारत के अलावा अब नेपाल, संयुक्त अरब अमीरात, सिंगापुर, भूटान, मॉरिशस और फ्रांस जैसे देशों में भी यूपीआई सेवाएं मौजूद हैं.
  • देश के डिजिटल पेमेंट का 83हिस्सा सिर्फ यूपीआई से होता है.
  • इसे भी पढ़ें: कोई नहीं जानता रेमंड के लिए ऐतिहासिक गेमचेंजर कैसे बना किंग्स कॉर्नर?
  • एनपीसीआई का बयान
  • नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने यूपीआई पेमेंट में आई तकनीकी खराबी पर पर प्रतिक्रिया दी है.

NPCI ने कहा : “यूपीआई सिस्टम में फिलहाल कुछ तकनीकी समस्याएं आ रही हैं, जिससे कुछ ट्रांजेक्शन करने में दिक्कतें आ रही हैं. हमारी टेक्निकल टीम इस पर काम कर रही है और जल्द ही सेवाएं सामान्य हो जाएंगी.हम इस असुविधा के लिए क्षमा चाहते हैं.”

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next