Delhi Schools Bomb Threat:यूनिवर्सिटी के जाने-माने कॉलेज और एक बड़े इंटरनेशनल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। धमकी ई-मेल के जरिए दी गई है। धमकी की सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस, बॉम्ब डिस्पोजल और डॉग स्क्वॉड को मौके पर भेजा गया और गहराई से जांच की गई।
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, यह धमकी लेडी श्री राम कॉलेज और टैगोर इंटरनेशनल स्कूल को दी गई है। लेडी श्री राम कॉलेज दक्षिण दिल्ली के लाजपत नगर और टैगोर इंटरनेशनल स्कूल ईस्ट ऑफ़ कैलाश इलाके में स्थित है। पीटीआई के मुताबिक, एक पुलिस अफसर ने बताया कि ई-मेल भेजने वाले की पहचान करने के लिए टीम का गठन किया गया है और पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
याद दिलाना होगा कि पिछले साल अक्टूबर में रोहिणी में सीआरपीएफ स्कूल के बाहर एक धमाका हुआ था और इसके बाद जांच एजेंसियां अलर्ट हो गई थीं। टैगोर इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल मल्लिका प्रेमन ने बताया कि स्कूल जाड़े की छुट्टियों के कारण बंद है और इस वजह से वहां कोई छात्र नहीं है। उन्होंने बताया कि धमकी भरा ई-मेल आने पर उन्होंने तुरंत पुलिस को इस बारे में सूचना दी। पुलिस ने पूरे स्कूल में गहन तलाशी अभियान चलाया लेकिन उन्हें कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। अब पुलिस उसे ई-मेल को भेजने वाले तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, ई-मेल में लिखा गया था कि टैगोर इंटरनेशनल स्कूल में आने वाले छात्रों के बैग की जांच नहीं की जाती है और इससे हम अपनी योजना को अंजाम दे सकते हैं। ई-मेल भेजने वाले ने यह भी लिखा था कि यह किसी अकेले का काम नहीं है बल्कि इसके पीछे एक बहुत बड़ा और ताकतवर ‘डार्क वेब ग्रुप’ काम कर रहा है और इसमें ‘रेड रूम्स’ भी शामिल है। ई-मेल में यह भी कहा गया था कि यह कोई साधारण धमकी नहीं है। इसे पूरी योजना के साथ तैयार किया गया है और आप लोग इससे निपटने के लिए तैयार नहीं हैं।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ई-मेल में कहा गया है कि विस्फोटकों को टैगोर इंटरनेशनल स्कूल के परिसर में कई प्रमुख जगहों पर फिट कर दिया गया है। ई-मेल में आगे कहा गया था कि यह बम बहुत ताकतवर है और धमाके से पूरी इमारत गिर सकती है। बहुत दूर से भी इनमें विस्फोट किया जा सकता है।
बताना होगा कि पिछले कुछ महीनों में दिल्ली में कई स्कूलों को इसी तरह की धमकियां मिल चुकी हैं लेकिन जांच करने पर सामने आया कि यह धमकियां ज्यादातर झूठी हैं।
पिछले साल रोहिणी के सीआरपीएफ स्कूल में हुए बम धमाके में हालांकि कोई घायल नहीं हुआ था लेकिन इससे पूरी दिल्ली में बच्चों और उनके माता-पिता में दहशत का माहौल बन गया था। रोहिणी में हुए बम धमाके की एक खालिस्तान समर्थक समूह नेके जरिए जिम्मेदारी ली थी।