नई दिल्ली :
देश के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आज आम बजट पेश किया गया जिसमें रेलवे को काफी बड़ी सौगात मिली है। बता दें कि बजट में “रेलवे के लिए 2.41 लाख करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। वहीं इतनी बड़ी राशि को लेकर प्रेस कांफ्रेस में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के कहा कि इन पैसों का उपयोग यात्रियों की महत्वाकांक्षा को पूरा करने के लिए किया जाएगा।
इतना ही नहीं उन्होंने इस दौरान यह भी जानकारी दी है कि देश में बनने वाले हाइड्रोजन ट्रेन की सौगात भी दिसंबर 2023 तक मिल जाएगी इतना ही नहीं उन्होंने वंदे भारत ट्रेन को लेकर भी जानकारी साझा की है वहीं उन्होंने अमृत भारत स्कीम के तहत 1275 स्टेशनों को आधुनिक रूप से बनाने की विधि जानकारी साझा की है। उन्होंने कहा कि हाइड्रोजन ट्रेन को सबसे पहले कालका और शिमला में चलाया जाएगा।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह भी जानकारी दी है कि अब वंदे भारत ट्रेन का निर्माण ICF चेन्नई के अलावा महाराष्ट्र, लातूर, सोनीपत और यूपी के रायबरेली में भी किया जा सकेगा। आने वाले समय में वंदे भारत ट्रेन को सभी जगह कनेक्ट किया जाएगा। मोदी जी के इस प्रोजेक्ट को पूरे देश में लागू जल्द किया जाएगा।
यह बजट देश के लिए बूस्टर का काम करेगा। मुश्किलों के दौर में भारत एक उज्ज्वल स्थान रहा है। ऐसे में यह बजट और इस को गति देने का काम करेगा। रेलवे को दिए जाने वाली राशि को लेकर भी उन्होंने काफी कुछ कहा है इतना ही नहीं उन्होंने जिस तरह से इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट में छूट दी गई है इसको लेकर भी जानकारी साझा की है। गौरतलब है कि आम बजट को लेकर लोगों की राय काफी अच्छी आ रही है।
The hydrogen train will come by December 2023 and will be designed and manufactured in India. First, it will run on heritage circuits like Kalka-Shimla and later it will be expanded to other places: Railways Minister Ashwini Vaishnaw pic.twitter.com/HwNYHJqcVR
— ANI (@ANI) February 1, 2023