नई दिल्ली. मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। लगातार 10 दिन से उनका इलाज चल रहा है, लेकिन कोई फायदा नहीं दिख रहा है। शुक्रवार को एम्स के डॉक्टर ने बताया कि राजू के दिमाग ने काम करना बंद कर दिया है। वे पूरी तरह ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। डॉक्टर पूरी कोशिश कर रहे हैं। उधर, परिवार के सभी लोग दिल्ली एम्स पहुंच चुके हैं।
सोशल मीडिया पर राजू श्रीवास्तव की सेहत को लेकर तमाम तरह की खबरें वायरल हो रही हैं। इस बीच राजू की पत्नी शिखा ने बताया, "उनके पति की हालत स्टेबल है। डॉक्टर अपना काम कर रहे हैं। हमें उन पर भरोसा है और राजू जी एक फाइटर हैं, वह जरूर इस बैटल को जीतेंगे। वह ये लड़ाई जीतेंगे और फिर एक बार आप सभी को एंटरटेन करेंगे। ये मेरा आप सभी से वादा है।" शिखा ने अपील की है कि लोग उनके पति की सेहत के बारे में अफवाहें उड़ाना बंद करें।
राजू के PRO गर्वित नारंग ने बताया, "हालत स्थिर बनी हुई है। ब्रेन में संक्रमण पर डॉक्टर ने थोड़ा काबू पाया है। फिलहाल सभी ऑर्गन ठीक काम कर रहे हैं। ब्रेन अभी काम नहीं कर रहा है। बॉडी में मूवमेंट जरा भी नहीं है।"
कॉमेडियन राजू के दोस्त एहसान कुरैशी ने बताया, 'राजू पिछले 25-30 घंटे से बेहोश हैं। उनका दिमाग रिस्पॉन्स नहीं कर रहा है। बिगड़ती हालत के बाद डॉक्टर्स ने कहा है कि बस दुआओं का सहारा है। हम बस उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं।''
राजू को 10 अगस्त को हार्ट अटैक के बाद एम्स दिल्ली में एडमिट कराया गया था। उन्हें जिम में एक्सरसाइज के दौरान अटैक आया था। 9 दिन बाद भी उन्हें होश नहीं आया है। वो लगातार वेंटिलेटर सपोर्ट पर ही हैं। वो कोमा जैसी अवस्था में हैं।
गुरुवार को जैसे ही उनकी हालत खराब होने की खबर फैली, वैसे ही उनके लिए पूरे देश में लोगों ने दुआ करना शुरू कर दिया। कानपुर में भी उनके प्रशंसकों, रिश्तेदारों ने पूजन-हवन शुरू कर दिया है। कॉमेडियन सुनील पाल ने रोते हुए वीडियो जारी किया। इसमें कहा, "राजू के लिए प्रार्थना करिए। वह बहुत गंभीर हालत से गुजर रहे हैं। डॉक्टरों को भी समझ नहीं आ रहा है क्या करें। ब्रेन ने भी काम करना बंद कर दिया है। राजू भाई गेट वेल सून।" एक्टर और कॉमेडियन राजपाल यादव ने भी वीडियो जारी करके उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।