IRCTC Tatkal Ticket App : अगर आप भी रेल सफर करते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. अब आपको रेल टिकट के लिए न कही जाने की जरूरत होगी , न एजेंट की. रेलवे ने यात्रियों के लिए खास सुविधा की शुरुआत की है. रेलवे ने तत्काल टिकट के लिए अब एक नया ऐप लॉन्च किया है. यह ऐप आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट पर ही मौजूद है. इस एप के जरिये आप घर बैठे ही चुटकियों में तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं. इसमें आपको कोई एक्स्ट्रा पेमेंट भी नहीं करना है.
Indian Railways : कई बार ऐसा होता है कि रेल से सफर करने वाले यात्रियों को अचानक यात्रा करना पड़ जाता है. लेकिन अचानक से ट्रेन में कंफर्म टिकट मिलने में मुश्किल होती है. ऐसे में, फिर आप या तो एजेंट की तरफ रुख करते हैं या फिर तत्काल टिकट की कोशिश करते हैं. लेकिन तत्काल टिकट मिलना भी आसान नहीं होता है. ऐसी स्थिति के लिए रेलवे के इस सर्विस से आम लोगों को सुविधा होगी. आईआरसीटीसीटी के प्रीमियम पार्टनर की तरफ से 'कंफर्म टिकट; नाम से इस एप को दिखाया गया है.