एप डाउनलोड करें

IPL 2023 : गुजरात टाइटंस ने लगाई जीत की हैट्रिक, टॉप पर पहुंची गुजरात

दिल्ली Published by: Paliwalwani Updated Sun, 30 Apr 2023 01:40 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

कोलकाता :

आईपीएल 2023 (IPL 2023) के एक महत्वपूर्ण मुकाबले में गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को सात विकेट से शिकस्त दी. 29 अप्रैल (शनिवार) को ईडन गार्डन्स में हुए मुकाबले में कोलकाता ने गुजरात को जीत के लिए 180 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने 13 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया.

कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में गुजरात ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया है। टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 179 रन बनाए। 180 रनों का टारगेट गुजरात ने 17.5 ओवर में तीन विकेट पर हासिल कर लिया। 180 रन का टारगेट चेज करने उतरे गुजरात के ओपनर शुभमन गिल ने 49 और विजय शंकर ने 51 रन बनाए। डेविड मिलर ने 32 और हार्दिक पांड्या ने 26 रन की पारी खेली। हर्षित राणा, आंद्रे रसेल और सुनील नरेन ने एक-एक झटका।

गुजरात टाइटन्स की जीत के हीरो विजय शंकर (Vijay Shankar) रहे जिन्होंने नाबाद 51 रनों की पारी खेली. हार्दिक पंड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटन्स की टीम अब इस जीत के साथ ही टॉप पर आ गई है. गुजरात टाइटन्स ने अब तक 8 में से 6 मुकाबले जीते हैं. दूसरी ओर कोलकाता टीम ने अब तक 9 में से 3 मुकाबले जीते हैं. ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अभी 7वें नंबर पर है.

टारगेट का पीछा करते हुए गुजरात टाइटन्स की शुरुआत अच्छी रही और ऋद्धिमान साहा ने शुभमन गिल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 41 रनों की पार्टनरशिप कर डाली. आंद्रे रसेल ने साहा को आउट करके इस पार्टनरशिप का अंत किया. इसके बाद हार्दिक पंड्या और शुभमन गिल के बीच दूसरे विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी हुई. शुभमन गिल 49 रन (35 गेंद, 8 चौके) बनाकर सुनील नरेन का शिकार बने. वहीं पंड्या को 26 रनों के स्कोर पर हर्षित राणा ने आउट किया.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next