एप डाउनलोड करें

जानकीकुंड चिकित्सालय में नि:शुल्क प्लास्टिक सर्जरी कैंप शुभारम्भ

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Sun, 30 Apr 2023 01:22 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

गरीबों के लिए हर वर्ष आयोजित होता है प्लास्टिक सर्जरी शिविर

चित्रकूट :

श्री सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट के तत्त्वावधान में संचालित जानकीकुण्ड चिकित्सालय में दो दिवसीय निःशुल्क प्लास्टिक सर्जरी कैम्प का शुभारम्भ हुआ। जिसमें चित्रकूट में आसपास के अँचलों में से आने वाले मरीजों का पंजीकरण किया जा रहा है.

शिविर का शुभारम्भ मुंबई के प्रसिद्ध प्लास्टिक सर्जन डॉ.अजय हरियाणी, जानकीकुण्ड चिकित्सालय की सी.एम.ओ. डॉ पूनम आडवानी,अधीक्षक एवं प्रशासक डॉ. एबीएस राजपूत, वरिष्ठ प्लास्टिक सर्जन डॉ. मनीष भारद्वाज ने पूज्य श्री रणछोड़दास जी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीपप्रज्ज्वलन के साथ किया. चिकित्सालय में चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ ने पंजीकृत 50 से अधिक मरीजों की स्क्रीनिंग की गई एवं अभी तक 13 लोगों को भर्ती कर उनकी जटिल सर्जरी सफलतापूर्वक की गयी.

निदेशक डॉ बी के जैन ने पालीवाल वाणी को बताया कि इस निःशुल्क प्लास्टिक सर्जरी शिविर में विशेष रूप से उन रोगियों की जटिल सर्जरी की जाती है, जो रोगी आर्थिक तंगी के चलते बड़े अस्पतालों में सर्जरी कराने में असमर्थ होते है, ऐसे लोगो के लिए इसका आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है. 

इस शिविर में बर्न कंट्रक्चर, कटे फटे होंठ (क्लिफ्ट लिप), हाइपोपीडीएस, केलॉइड तथा गैनेकोमाईशिया जैसी जटिल सर्जरी कर रोगियों को लाभ पहुँचाया जा रहा है. उन्होंने इस कैम्प में अपनी सेवाएं देने के लिए डॉ अजय हरियाणी, डॉ.पूनम आडवाणी, डॉ मनीष भारद्वाज एवं डॉ राजपूत एवं जानकीकुण्ड चिकित्सालय के समस्त टीम को पूज्य गुरुदेव की पावन प्रेरणा से आयोजित हो रहे, सेवा कार्य में सहयोग के लिए साधुवाद भी दिया. 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next