दिल्ली. देशभर में फिलहाल का प्रकोप कम है लेकिन केरल का मामला प्रतिदिन चौंका रहा. केरल में दिनों दिन कोरोना संक्रमण दर बढ़ रही है जो देश के सभी राज्यों को चिंता में डाले हुए हैं. अभी-भी मौका है, जरा सी भी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है. सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन का पालना करना जरूरी है अथपा तीसरी लहर भयावाह सिद्व होगी. मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हर नागरिक को करना चाहिए. भीड़-भीड़ वाले से बचे. इसी में देशवासियों की भलाई वरना अभी कोरोना मामले बढ़ने का मुख्य कारण केरल है. केरल में लगातार चौथे दिन शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 30 हजार से अधिक मामले सामने आए. केरल में कोरोना बेकाबू होता दिख रहा है, जिस वजह से पूरे देश में कोरोना की तीसरी लहर का संकट बढ़ रहा है. लगातार चौथे दिन 40 हजार से ज्यादा कोरोना मामले सामने आए हैं. रविवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ताजा आंकड़ा जारी किया गया है. मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 45,083 नए कोरोना केस आए और 460 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई. वहीं 24 घंटे में 35,840 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 8783 एक्टिव केस बढ़ गए.
देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.34 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97.56 फीसदी है. एक्टिव केस 1.10 फीसदी हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 10वें स्थान पर है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है. जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.
ये लगातार चौथा दिन है, जब देश में 40 हजार से ज्यादा कोरोना मामले आए हैं. गुरुवार को 46164, शुक्रवार को 44658, शनिवार को 46759 कोरोना मामले आए थे. देशभर में कोरोना मामले बढ़ने का मुख्य कारण केरल है. केरल में लगातार चौथे दिन शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 30 हजार से अधिक मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 39 लाख 77 हजार 572 हो गए. हालांकि, संक्रमण की दर घटकर 18.67 फीसदी रह गई जो 27 अगस्त को 19.22 फीसदी थी.
कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 26 लाख 95 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 37 हजार 830 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 18 लाख 88 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या तीन लाख से ज्यादा है. कुल 3 लाख 68 हजार लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
कुल डिस्चार्ज- तीन करोड़ 18 लाख 88 हजार 642
कुल एक्टिव केस- तीन लाख 68 हजार 558
कुल मौत- चार लाख 37 हजार 830
कुल टीकाकरण- 63 करोड़ 9 लाख 17 हजार डोज दी गई
63 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी गई
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 28 अगस्त तक देशभर में 63 करोड़ 9 लाख 17 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 73.85 लाख टीके लगाए गए. वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक 51 करोड़ 86 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन करीब 17.55 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है.