एप डाउनलोड करें

सहकारी बैंकों पर इनकम टैक्स की रेड, करोड़ों रुपए के फ़र्ज़ी खर्चों का खुलासा

दिल्ली Published by: Paliwalwani Updated Tue, 11 Apr 2023 10:35 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नई दिल्ली. इनकम टैक्स विभाग की ओर से कई बैंकों पर छापेमारी की गई है. साथ ही करोड़ों रुपयों की गड़बड़ी की बात भी सामने आई है. इसको लेकर इनकम टैक्स विभाग की ओर से कदम भी उठाए गए हैं. जानकारी के अनुसार आयकर विभाग ने कर्नाटक के कुछ सहकारी बैंकों पर छापा मारकर 1,000 करोड़ रुपये के फर्जी खर्च और कथित वित्तीय अनियमितताओं का पता लगाया है. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने मंगलवार को यह जानकारी दी. गौरतलब है कि कर्नाटक में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने हैं. आयकर विभाग को संदेह था कि ये बैंक अपने ग्राहकों की विभिन्न व्यावसायिक संस्थाओं के धन को इस तरह से इधर-उधर कर रहे हैं, ताकि उन्हें कर देनदारियों से बचाया जा सके.

3.3 करोड़ से अधिक की नकदी और दो करोड़ रुपये के आभूषण जब्त

इसके बाद इन बैंकों के 16 परिसरों में तलाशी 31 मार्च को शुरू की गई थी. सीबीडीटी ने बयान में कहा कि तलाशी के दौरान 3.3 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी और दो करोड़ रुपये के आभूषण जब्त किए गए. सीबीडीटी, आयकर विभाग के लिए प्रशासनिक निकाय है. बोर्ड ने कहा, ‘‘जब्त किए गए सबूतों से पता चला है कि ये सहकारी बैंक विभिन्न व्यापारिक संस्थाओं द्वारा विभिन्न काल्पनिक संस्थाओं के नाम पर जारी किए गए धारक चेक को भुनाने में शामिल थे.’’

ये खातेदार हैं शामिल

इन व्यावसायिक संस्थाओं में ठेकेदार, रियल एस्टेट कंपनियां आदि शामिल हैं और इस तरह के धारक चेक को भुनाने में केवाईसी मानदंडों का पालन नहीं किया गया था.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next