एप डाउनलोड करें

गूगल की सेवा कई देशों में हुई ठप, यूजर्स को मिल रहा Error मैसेज

दिल्ली Published by: Paliwalwani Updated Wed, 01 Dec 2021 11:22 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नई दिल्ली : प्रमुख सर्च इंजन साइट गूगल की सर्विस में आज यानी 1 दिसंबर 2021 को दिक्कत आ रही है. कई यूजर्स गूगल पर सर्च नहीं कर पा रहे हैं और कईयों के गूगल न्यूज की फीड अपडेट नहीं हो रही है. आउटेज को ट्रैक करने वाली साइट डाउनडिटेक्टर ने भी गूगल के ठप होने की पुष्टि की है.

#GoogleOutage Again 1 December 2021 8:48 AM ????? pic.twitter.com/k4AV0Zlp5h

Jatin Khatti (@jatinkhatti) December 1, 2021

डाउनडिटेक्टर के मुताबिक गूगल की सर्विस में दिक्कत 1 दिसंबर 2021 को सुबह 7 बजे से हो रही है. डाउनडिटेक्टर पर अभी तक 250 से अधिक लोगों ने शिकायत की है. यूजर्स को सर्च, लॉगिन और साइट में दिक्कत हो रही है. क्रोम या किसी अन्य ब्राउजर में गूगल ओपन करने पर लंबे समय तक लोडिंग हो रही है और उसके बाद यूजर्स को एरर का मैसेज मिल रहा है. इस आउटेज पर गूगल ने कहा है कि उसके इंजीनियर्स इसे ठीक करने की कोशिश में लगे हैं. यह इंटर्नल सर्वर की दिक्कत है.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next