नई दिल्ली. AAP सांसद स्वाति मालीवाल से सीएम आवास पर बदसलूकी के मामले में दिल्ली पुलिस ने गुरुवार देर रात FIR दर्ज की. इसमें दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव (PA) बिभव कुमार का नाम है. बिभव पर सीएम आवास में स्वाति के साथ बदसलूकी और मारपीट करने का आरोप है.
घटना 13 मई 2024 को हुई थी, इसके 3 दिन बाद आज सुबह दिल्ली पुलिस की एक टीम स्वाति के घर पहुंची और उनका बयान दर्ज किया. इसके बाद पुलिस ने 354 ( छेड़छाड़), 323 (मारपीट), 506 (जान से मारने की धमकी) 509 (अभद्र कमेंट करने) के तहत मामला दर्ज कर लिया.
वहीं, गुरुवार देर रात दिल्ली पुलिस स्वाति मालीवाल को लेकर AIIMS लेकर पहुंची है. यहां उनका मेडिकल कराया जाएगा. सिविल लाइन्स थाने की एक टीम को बिभव कुमार के घर भेज भी दिया गया है.
इंडिया ब्लॉक की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए केजरीवाल और संजय सिंह गुरुवार सुबह दिल्ली से लखनऊ पहुंचे. बिभव को लखनऊ एयरपोर्ट पर केजरीवाल के साथ देखा गया. मीडिया ने स्वाति मालीवाल केस को लेकर केजरीवाल से सवाल किया, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. इस दौरान दोनों को एक साथ गाड़ी में बैठा देखा गया.