एप डाउनलोड करें

मीडिया में बेवजह न बोलें, आपका काम चमकना चाहिए, आप नहीं - समय पर पहुंचे ऑफिस : मंत्रियों को प्रधानमंत्री मोदी की सलाह

दिल्ली Published by: Paliwalwani Updated Fri, 09 Jul 2021 01:55 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मंत्रि परिषद के साथ बैठक की। इस मीटिंग में उन्होंने कैबिनेट में शामिल नए मंत्रियों को कुछ सलाह भी दी और कुछ नसीहत। नई कैबिनेट को उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि आपका काम चमकना चाहिए, आप नहीं। साथ ही मंत्रियों को मीडिया में बेवजह बयानबाजी न करने की नसीहत भी दी। 

बुधवार को हुए कैबिनेट विस्तार के बाद गुरुवार को मोदी ने मंत्रिपरिषद की पहली मीटिंग ली। पुराने मंत्रियों की जगह जिन नए चेहरों को जिम्मेदारी मिली है, उन्हें नसीहत देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इनके मंत्रालयों का जिम्मा संभालने वाले इनसे मिलकर इनके अनुभव का फायदा लें।

इसके साथ ही मोदी ने मंत्रियों को मीडिया में बेवजह बयान न देने को भी कहा है। पीएम मोदी ने मंत्रियों को वक्त पर ऑफिस पहुंचने और अपनी सारी ऊर्जा मंत्रालय के काम में झोंकने को भी कहा है।

पीएम मोदी ने मंत्रियों से कहा कि आपका काम चमकना चाहिए, न कि आप। गरीब कल्याण योजनाओं को ज़मीन पर लेकर जाएं जिससे आम आदमी को जल्दी से जल्दी ज़्यादा से ज़्यादा फायदा हो। मोदी ने कहा कि आप लोगों से मिलते रहें और उनसे फीडबैक लेते रहें। साथ ही सुबह 9:30 बजे ऑफिस पहुंच जाएं।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next