एप डाउनलोड करें

Digiyatra Scheme Launch : देश के तीन एयरपोर्ट पर डिजियात्रा योजना लॉन्च

दिल्ली Published by: Paliwalwani Updated Thu, 01 Dec 2022 08:36 PM
विज्ञापन
Digiyatra Scheme Launch : देश के तीन एयरपोर्ट पर डिजियात्रा योजना लॉन्च
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नई दिल्ली : केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधियाने आज देश के तीन एयरपोर्ट पर डिजियात्रा योजना लॉन्च (Digiyatra Scheme Launch) कर दी है. इस योजना के तहत अब हवाई यात्रियों की पहचान FRT (Face Recognition Technology) तकनीक की मदद से होगी. भारत के एयरपोर्ट्स पर पहली बार इस तकनीक का इस्तेमाल होने जा रहा है. इससे हवाई यात्रा आसान और पेपरलैस (Air travel easy and paperless) बनेगी और यात्रियों का डाटा फेस रिकोग्निशन तकनीक की मदद से ऑटोमैटिक तरीके से प्रोसेस हो सकेगा.

फेस रिकोग्निशन तकनीक की मदद से किसी व्यक्ति की लो रेजोल्यूशन कैमरै की मदद से भी पहचान की जा सकेगी. इतना ही नहीं अगर कोई व्यक्ति विग, चश्में, मास्क, हैट आदि पहने हुए है तो भी एफआरटी तकनीक की मदद से उसकी पहचान हो सकेगी. भारत में डिफेंस रिसर्च एंड डेवलेपमेंट ऑर्गेनाइजेशन ने इस तकनीक का ईजाद किया है. यह तकनीक रक्षा क्षेत्र के साथ ही आम लोगों के लिए भी इस्तेमाल की जाएगी. दुनिया के कई देशों में इस तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है.

अभी देश में सिर्फ 3 हवाई अड्डों पर Digiyatra योजना की शुरुआत की गई है. अभी यह योजना दिल्ली, बेंगलुरु और वाराणसी एयरपोर्ट पर शुरू की गई है. एफआरटी तकनीक से मिले डाटा की प्रोटेक्शन का पूरा ध्यान रखा जाएगा. साथ ही डिसेंट्रलाइज सर्वर में सारा डाटा स्टोर होगा. हवाई यात्रियों को यात्रा से 24 घंटे पहले जानकारी देनी होगी. इसके बाद एयरपोर्ट में एंट्री से लेकर बोर्डिंग तक पूरी प्रक्रिया बेहद आसान और पेपरलैस हो जाएगी. इससे हवाई यात्रा का समय घटेगा.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next