एप डाउनलोड करें

Russia-Ukraine War : भड़के जे़लेंस्की, रूस-यूक्रेन युद्ध रोकने के एलन मस्क के प्रस्ताव पर

देश-विदेश Published by: Paliwalwani Updated Thu, 01 Dec 2022 08:32 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

यूक्रेन और रूस के बीच चल रही जंग (Russia Ukraine War) रुकने का नाम नहीं ले रही है. रूस (Russia) के हमलों से यूक्रेन में तबाही (mayhem in ukraine) का मंजर काफी भयानक है. इस युद्ध में संयुक्त राष्ट्र(UN) के मुताबिक यूक्रेन (Ukraine) में अब तक हजारों नागरिकों की जान जा चुकी है, तो वहीं लाखों लोग बेघर हो गए हैं.

बता दें के पिछले लंबे समय से रूस और यूक्रेन के बीच भीषण जंग चल रही. इस जंग को रोकने के लिए कई देश आगे आ रहे तो कई देश इस युद्ध को और भड़काने का काम कर हैं. इसी बीच टेस्‍ला के सीईओ एलन मस्क भी युद्ध को लेकर चिंतित हैं. हाल ही में उन्होंने रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर भी सर्वे कराया. इसके बाद अपनी सलाह भी दे डाली. हालांकि एलन मस्क की सलाह यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की को पसंद नहीं आई और उन्होंने मस्क को आड़े हाथों लिया. मस्क की ओर से युद्ध खत्म करने के प्रस्ताव की आलोचना करते हुए ज़ेलेंस्की ने मस्क को अपने युद्धग्रस्त देश का दौरा करने के लिए आमंत्रित किया.

मामला यह है कि मस्क ने अक्टूबर में रूस-यूक्रेन के बीच जारी जंग को लेकर एक पोल कराया था. इस पोल पर उन्होंने लोगों से ‘हां’ या ‘ना’ में जवाब मांगा था. पोल में दोनों देशों के बीच शांति स्थापित करने के लिए चार अहम बातों को रखा गया था. इसमें मॉस्को के कब्जे वाले यूक्रेनी क्षेत्रों में संयुक्त राष्ट्र की निगरानी में जनमत संग्रह को फिर से चलाने, क्रीमिया प्रायद्वीप पर रूसी संप्रभुता को स्वीकार करने और यूक्रेन को एक तटस्थ स्थिति देने का प्रस्ताव रखा गया था.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next