एप डाउनलोड करें

राष्ट्रीय स्तर पर शतरंज की चैम्पियन बनी दिल्ली की साची जैन

दिल्ली Published by: विवेक जैन Updated Sat, 03 Jul 2021 02:07 AM
विज्ञापन
राष्ट्रीय स्तर पर शतरंज की चैम्पियन बनी दिल्ली की साची जैन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

● अखिल भारतीय शतरंज महासंघ द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में देशभर के 345 खिलाड़ियों ने लिया था भाग

● अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कई देशों के बेहतरीन शतरंज खिलाड़ियों को परास्त कर चुकी है दिल्ली की साची जैन

दिल्ली. (विवेक जैन...) ऑल इण्ड़िया चैस फेडरेशन द्वारा आयोजित अंडर 12 आयु बालिका वर्ग शतरंज प्रतियोगिता 2021 में दिल्ली की साची जैन ने पूरे देश में प्रथम स्थान अर्जित किया है. साची जैन अब वर्ष 2021 की नेशनल चैम्पियन बन चुकी है और अगस्त में होने वाली वर्ल्ड केडट चैम्पियनशिप में भारत की तरफ से हिस्सा लेंगी. देश और विदेश से बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ हैं. साची जैन ने इस प्रतियोगिता में 11 राऊंड  में 10 अंक प्राप्त किये है. अखिल भारतीय शतरंज महासंघ द्वारा आयोजित शतरंज प्रतियोगिता 2021 में देश भर की 345 खिलाड़ियों ने भाग लिया था. साची जैन के पिता पुनीत जैन और माता पायल जैन और उनके कोच प्रसेनजित दत्ता भी उनकी इस उपलब्धि पर गौरवान्वित हैं. साची जैन पहले भी नेशनल स्कूल अंडर 10 चैम्पियनशीप में रजत पदक के साथ कई शतरंज प्रतियोगिता जीत चुकी हैं. साची जैन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कई प्रतियोगिताओं में भाग ले चुकी है और कई देशों के बेहतरीन शतरंज खिलाड़ियों को पराजित कर वेस्टर्न एशिया में भी स्वर्ण पदक अपने नाम कर चुकी हैं. साची की मम्मी पायल जैन ने बताया कि साची की छोटी बहन आध्या जैन भी शतरंज की बेहतरीन खिलाड़ी है और नेशनल स्कूल अंडर 8, दिल्ली स्टेट अंडर 9, अंडर 11 की चैम्पियनशीप के साथ कई शतरंज प्रतियोगिता जीत चुकी है. यूएसए में रहने वाले भारतीय मूल के अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक डॉ रामकरण शर्मा ने कहा है कि साची जैन की यह उपलब्धि अन्य बच्चों को भी आगे बढ़ने के लिये प्रोत्साहित करेगी. पश्चिम विहार में रहने वाले रिजर्व बैंक ऑफ इण्ड़िया के पूर्व जनरल मैनेजर जमनादास गुप्ता ने साची जैन की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि दिल्ली को साची जैन पर गर्व हैं.

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क. विवेक जैन...✍️

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next