एप डाउनलोड करें

NDA में लौटे चंद्रबाबू नायडू : BJP-जनसेना के साथ मिलकर लड़ेंगे चुनाव

दिल्ली Published by: paliwalwani Updated Sat, 09 Mar 2024 11:13 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नई दिल्ली : भाजपा की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में लंबे समय तक रहे आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और तेलगु देशम पार्टी (TDP) नेता चंद्रबाबू नायडू फिर राजग में लौट आए है। उनके साथ आंध्र प्रदेश से जुड़ी जनसेना पार्टी भी राजग में शामिल हुई है। दोनों ही दलों ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव अब भाजपा के साथ मिलकर लड़ने का एलान किया है। साथ ही संकेत दिए है कि जल्द ही तीनों दलों में सीटों का बंटवारा भी हो जाएगा।

संयुक्त बयान में जेपी नड्डा, चंद्रबाबू और जनसेना अध्यक्ष पवन कल्याण ने दावा किया कि यह गठबंधन आंध्र प्रदेश की जनता की सभी अपेक्षाओं को पूरा करेगी। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में शनिवार को टीडीपी अध्यक्ष चंद्रबाबू और जनसेना पार्टी ने राजग में शामिल होने का औपचारिक एलान किया है। दोनों दलों के राजग में शामिल होने को लेकर लंबे समय चर्चा चल रही थी। इससे पूर्व भी नायडू ने इसे लेकर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से मिले थे।

नायडू ने की PM मोदी की तारीफ

इस बीच, चंद्रबाबू नायडू ने पीएम मोदी की अगुवाई में देश में दस सालों में हुए कार्यों की तारीफ की और कहा कि अब सभी मिलकर उनके कामों को और रफ्तार देंगे। उन्होंने देश को विकसित बनाने का जो सपना देखा है और उस दिशा में आगे बढ़े है उसे हम जरूर पूरा करेंगे।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next