नई दिल्ली :
बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीजेपी संगठन मंत्री बीएल संतोष मौजूद रहे. इसी बीच सूत्रों ने बताया कि संगठन में फेरबदल को लेकर किए गए मंथन के बाद पीएम मोदी के साथ ये मीटिंग हुई है ऐसे में संगठन में कई बदलाव हो सकते हैं.
बीजेपी की इससे पहले बैठक 6 जून 2023 को हुई थी. इसमें भी शाह, जेपी नड्डा और बीएल संतोष सहित कई नेता मौजूद थे. इस दौरान चुनावी राज्यों में चुनाव प्रभारी नियुक्त करने समेत कई राज्यों के प्रभारी, प्रदेश अध्यक्षों और बीजेपी की केंद्रीय टीम में बड़े फेरबदल को लेकर चर्चा हुई थी.
पीएम मोदी ने देश के विभिन्न हिस्सों के अहम शहरों को जोड़ने वाली पांच वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद भोपाल में ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम में मंगलवार 27 जून 2023 को बीजेपी का चुनावी बिगुल फूंक दिया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों पर समान नागरिक संहिता को लेकर हमले करते हुए कहा कि वो लोगों को भड़का रही है.
पीएम मोदी 1 जुलाई 2023 को फिर मध्य प्रदेश के दौरे पर जा रहे हैं क्योंकि राज्य के शहडोल जिले के उनके दौरे को भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए रद्द करना पड़ा था. बता दें कि छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के नेतृत्व और राजस्थान में अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार है. वहीं मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार है.