एप डाउनलोड करें

प्रधानमंत्री मोदी के आवास पर 2024 चुनाव को लेकर भाजपा की बैठक : मध्य प्रदेश में हलचल तेज : चुनाव को लेकर हुई चर्चा

दिल्ली Published by: Paliwalwani Updated Thu, 29 Jun 2023 12:33 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

 

 

  • कई राज्यों के बदले जा सकते हैं राज्य और चुनाव प्रभारी : संगठन में कर सकती है बड़ा बदलाव

नई दिल्ली : 

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर 28 जून 2023 को बीजेपी की बैठक हुई. माना जा रहा है कि मीटिंग में इस साल के आखिर में होने वाले मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई है.

बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीजेपी संगठन मंत्री बीएल संतोष मौजूद रहे. इसी बीच सूत्रों ने बताया कि संगठन में फेरबदल को लेकर किए गए मंथन के बाद पीएम मोदी के साथ ये मीटिंग हुई है ऐसे में संगठन में कई बदलाव हो सकते हैं. 

बीजेपी की पहले भी हुई थी बैठक

बीजेपी की इससे पहले बैठक 6 जून 2023 को हुई थी. इसमें भी शाह, जेपी नड्डा और बीएल संतोष सहित कई नेता मौजूद थे. इस दौरान चुनावी राज्यों में चुनाव प्रभारी नियुक्त करने समेत कई राज्यों के प्रभारी, प्रदेश अध्यक्षों और बीजेपी की केंद्रीय टीम में बड़े फेरबदल को लेकर चर्चा हुई थी.

पीएम मोदी ने किया मध्य प्रदेश का दौरा 

पीएम मोदी ने देश के विभिन्न हिस्सों के अहम शहरों को जोड़ने वाली पांच वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद भोपाल में ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम में मंगलवार 27 जून 2023 को बीजेपी का चुनावी बिगुल फूंक दिया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों पर समान नागरिक संहिता को लेकर हमले करते हुए कहा कि वो लोगों को भड़का रही है. 

पीएम मोदी 1 जुलाई 2023 को फिर मध्य प्रदेश के दौरे पर जा रहे हैं क्योंकि राज्य के शहडोल जिले के उनके दौरे को भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए रद्द करना पड़ा था. बता दें कि छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के नेतृत्व और राजस्थान में अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार है. वहीं मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार है. 

  • 2024 चुनाव को लेकर भाजपा संगठन में कर सकती है बड़ा बदलाव
  • पीएम नरेंद्र मोदी के अंतिम मोहर लगने के बाद संगठन में होगा बड़ा बदलाव
  • यूपी समेत कई राज्यों के बदले जा सकते हैं राज्य और चुनाव प्रभारी 
  • लोकसभा चुनाव के मद्देनजर संगठन को नए सिरे से गढ़ने की है तैयारी
  • 24 चुनाव से पहले 4 राज्यों के विधानसभा चुनाव में जीत पर भाजपा की नजर
  • अमित शाह, जेपी नड्डा, और बीएल संतोष ने दो दिनों तक किया मंथन
और पढ़ें...
विज्ञापन
Next