भोपाल। गुरुवार सुबह दैनिक भास्कर ग्रुप एवं उसके एक दर्जन से ज़्यादा व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर इन्कम टैक्स ने कार्रवाई की है, इसके लिए भोपाल, जयपुर, अहमदाबाद समेत कई शहरों में आयकर जांच एजेंसी के सैकड़ों अफ़सर/कर्मचारी ने ऑपरेशन सर्च शुरू किया है।सर्च टीम भोपाल के अरेरा कॉलोनी में स्थित अग्रवाल बंधुओं यानि भास्कर के चेयरमेन सुधीर अग्रवाल, गिरीश और पवन अग्रवाल के घर सहित भास्कर के प्रमोटर्स के आवास और दफ़्तरों पर भी पहुंची है। इसके लिए सर्च टीम का सहयोग सीआरपीएफ़ और स्थानीय मध्य प्रदेश पुलिस कर रही है।पूरा ऑपरेशन दिल्ली और मुंबई आयकर मुख्यालय से निगरानी की जा रही है। दैनिक भास्कर से जुड़े तमाम व्यापारिक प्रतिष्ठान पावर प्लांट सहित कई कंपनियों में गंभीर वित्तीय अनियमितता एवं टैक्स चोरी की सुचना केंद्रीय जॉंच एजेंसी को मिली है । जिसकी गहन पड़ताल जारी है । इनकम टैक्स की इस रेड से दैनिक भास्कर नागपुर, जबलपुर, रीवा, लखनऊ वाला भास्कर समूह मुक्त है।