इंदौर. मेनारिया ब्राह्मण इंदौर के समाजसेवी नंदलाल मेहता, तुलसीराम मेहता, उदयलाल मेहता एवं मेनारिया ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जसराज मेहता के कंवर साहब एवं नागदा-मेनारिया ब्राह्मण के समाजसेवी श्री ललित कुमार ब्रह्मलीन रामप्रसाद जी नागदा का आज दिनांक 22 जूलाई 2021 को आकस्मिक दुखद निधन हो गया. जिनकी अंतिम यात्रा आज दोपहर 12 : 30 बजे निज निवास 33 न्यू गोविंद कॉलोनी, बाणगंगा से कुम्हार खाड़ी मुक्तिधाम जाएगी. आप सर्वश्री मोहनलाल नागदा, सोहनलाल नागदा के छोटे भाई, वीरेंद्र कुमार नागदा के बड़े भाई तथा निर्मल नागदा, शुभम नागदा के पूजनीय पिताजी थे. उक्त जानकारी समाजसेवी श्री प्रकाश जोशी (वकील) एवं सांई ज्योति फाउंडेशन के संस्थापक श्री सुरज जोशी ने पालीवाल वाणी को दी.
● मोबाईल संवाद : 9009245066, 7415801510
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क....✍️