एप डाउनलोड करें

सुपारी किलर्स ने दिल्ली पुलिस से की मारपीट, वर्दी भी फाड़ी!

दिल्ली Published by: Paliwalwani Updated Mon, 09 Jan 2023 12:06 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

दिल्ली :

दिल्ली पुलिस को आठ सुपारी किलर्स को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता मिली है. यह सभी सुपारी किलर्स (Contract Killer) उत्तरी दिल्ली में एक व्यवसायी को धमकाने और उस पर हमला करने जा रहे थे. पुलिस को देखकर आरोपी वहां से भागने लगे तो पुलिस ने रोकने की कोशिश की इस दौरान इन सुपारी किलर्स पुलिसकर्मियों के साथ भी मारपीट की और उनकी वर्दी तक फाड़ दी. 

आरोपियों ने पुलिस के साथ की मारपीट, तान दी पिस्तौल

दिल्ली पुलिस उपायुक्त सागर सिंह कलसी के बताया कि 6-7 जनवरी की रात पुलिस कर्मचारी पेट्रोलिंग कर रहे थे. इस दौरान उनकी नजर कार और बाइक के साथ खड़े कुछ लोगों पर पड़ी. जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए पेट्रोलिंग टीम (Patrolling Team) ने और ड्यूटी ऑफिर्स को स्टाफ के साथ भेजने की सूचना दी. जिसके बाद पुलिस की एक और टीम मौके पर पहुंची. पुलिस को देखकर वहां इक्ट्ठा हुए सभी अपराधी भागने का प्रयास करने लगे तो पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की. इस दौरान आरोपियों ने पुलिस पर हमला कर दिया और एक कांस्टेबल की वर्दी फाड़ दी. एक आरोपी ने तो पुलिस पर लोडेड देसी पिस्तौल तान दी.

पुलिस ने 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार, दो फरार

आखिरकार पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान दो आरोपी भागने में कामयाब रहे. आरोपियों की पहचान विकास (22), मनीष (26), राहुल धनखड़ (20), अरुण (19), आकाश (20), दीपक (19), सूरज (21) और नीरज (20) के रूप में हुई है. ये सभी हरियाणा के झज्जर जिले के बहादुरगढ़ के निवासी हैं. वही जो दो आरोपी फरार हुए है उनकी पहचान कपिल और कुणाल के रूप में हुई है. आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि इन आरोपियों ने सदर बाजार में एक बड़े कपड़ा व्यापारी धमकाने और मारपीट करने की साजिश रची थी.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next